Bangladesh vs Afghanistan LIVE Score, World Cup 2023 Updates: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवरों में 156 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने 157 रनों के टारगेट को 34.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. बांग्लादेश की जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज रहे जिन्होंने तीन विकेट लेने के बाद बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.
मिराज ने 73 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शंतो ने भी नाबाद 59 रन बनाए. शंतो ने 83 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक सिक्स लगाया. मेहदी हसन मिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. बांग्लादेशी टीम अब अपने दूसरे मुकाबले में 10 अक्टूबर को इंग्लैंड का सामना करेगी.
Mehidy Hasan Miraz starred with bat and ball to take the @aramco #POTM against Afghanistan 🤩#CWC23 | #BANvAFG pic.twitter.com/jV0yDDZ0Tm
— ICC (@ICC) October 7, 2023
वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बांग्लादेश के ऐसे गिरे विकेट्स: (158/4)
पहला विकेट- तंजीद हसन 5 रन (19/1)
दूसरा विकेट- लिटन दास 13 रन (27/2)
तीसरा विकेट- मेहदी हसन मिराज 57 रन (124/3)
चौथा विकेट- शाकिब अल हसन 14 रन (146/4)
अफगानिस्तान ने इस मैच में बहुत संभली हुई शुरुआत की. ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (47) और इब्राहिम जादरान (22) ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. लेकिन फिर इस स्कोर पर कप्तान शाकिब ने बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई. दूसरा विकेट रहमत शाह (18) के रूप में तब गिरा जब अफगानिस्तान का स्कोर 15.1 ओवर्स में 87 रन हुआ था. लेकिन इसके बाद लगातार अफगानिस्तान के दो विकेट गिरे.
कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (18) और फिर रहमानुल्लाह गुरबाज 112 के स्कोर पर ही आउट हो गए. गुरबाज अपने अर्धशतक से भी चूक गए. गुरबाज ने 62 गेंदों की पारी में चार चौके और एक सिक्स लगाया. अफगानिस्तान के लगातार विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा. नतीजतन उसकी पूरी टीम 37.2 ओवरों में 156 रनों पर सिमट गई. कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. वहीं शोरिफुल इस्लाम को दो, जबकि मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद को एक-एक विकेट मिला.
अफगानिस्तान के ऐसे गिरे विकेट्स: (156/10)
• पहला विकेट- इब्राहिम जादरान 22 रन (47/1)
• दूसरा विकेट- रहमत शाह 18 रन (83/2)
• तीसरा विकेट- हशमतुल्लाह शाहिदी 18 रन (112/3)
• चौथा विकेट- रहमानुल्लाह गुरबाज 47 रन (112/4)
• पांचवां विकेट- नजीबुल्लाह जादरान 5 रन (122/5)
• छठा विकेट- मोहम्मद नबी 6 रन (126/6)
• सातवां विकेट- राशिद खान 9 रन (150/7)
• आठवां विकेट- अजमतुल्लाह उमरजई 22 रन (156/8)
• नौवां विकेट- मुजीब उर रहमान 1 रन (156/9)
• दसवां विकेट- नवीन उल हक 0 रन (156/10)
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.