वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड बनाम श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 310 रन का लक्ष्य दिया है. जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया.
श्रीलंका की तरफ से जानदार बल्लेबाजी करते हुए लहिरु थिरिमाने ने 139 रन बनाए. जबकि संगाकारा ने भी शतक जड़ते हुए 117 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान 44 रन बनाकर आउट हो गए थे.
भारतीय समय के अनुसार वर्ल्ड कप 2015 का यह मैच रविवार सुबह 3 बजे शुरू हुआ. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए पूल- ए की इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए जीत हासिल करना जरूरी है. इस मैच से पहले इंग्लैंड अपने दो मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार चुका है. वहीं श्रीलंका को पहले मैच में ही न्यूजीलैंड ने पटखनी दी थी. इंग्लैंड की ओर से जेई रूट ने शानदार 121 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.
वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कुल सात मुलाबले हुए हैं. उनमें से चार पर इंग्लैंड ने कब्जा जमाया है.
प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: इयान बेल, मोईन अली, गैरी बैलंस, जेम्स टेलर, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, स्टीवन फिन, जेम्स एंडरसन
श्रीलंका: लहिरू थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), महेला जयवर्धने, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमाल, एंजेलो मैथ्यू (कप्तान),थिसारा परेरा, रंगना हेराथ, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल