scorecardresearch
 

ग्लेन मैक्सवेल का 'माइंडगेम', भारत पूरे सीजन में हमसे नहीं जीता

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की भिड़त ऑस्ट्रेलिया से होगी. अभी मैच में करीब एक हफ्ते का वक्त बाकी है. इससे पहले कंगारुओं ने माइंड गेम शुरू कर दिया है. इसकी आगाज किया है ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ग्लेन मैक्सवेल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की भिड़त ऑस्ट्रेलिया से होगी. अभी मैच में करीब एक हफ्ते का वक्त बाकी है. इससे पहले कंगारुओं ने माइंड गेम शुरू कर दिया है. इसकी आगाज किया है ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने.

Advertisement

सांसदों ने गाया टीम इंडिया के लिए गाना

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर धोनी के धुरंधरों पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों में से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है पर वह एक बार भी मेजबान टीम को हरा नहीं पाई. इसका दबाव सेमीफाइनल मुकाबले में भी दिखेगा.

शनिवार को सिडनी पहुंचने के बाद जब मीडिया ने मैक्सवेल से सेमीफाइनल मुकाबले के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है इसलिए वह सेमीफाइनल है. लेकिन हम इस सीजन में उनपर पूरी तरह से हावी रहे हैं. उम्मीद है कि सेमीफाइनल में भी ऐसा ही होगा.'

विराट कोहली पर मैक्सवेल ने कहा, 'कोहली ने बेहतरीन क्रिकेट खेला है. लेकिन हमारे पास उनके खिलाफ प्लान है. उम्मीद है कि अगले मुकाबले में यह प्लान कारगर साबित होगा.' माइंडगेम की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, 'पूरे सीजन में भारत हमारे खिलाफ एक मैच नहीं जीत सका है. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले उन्हें इस बात का एहसास होगा.'

Advertisement
Advertisement