scorecardresearch
 

CWC15: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे ये चार 'चैंपियन'

आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में खेलने वाली सभी चार टीमों के नाम तय हो गए हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अंतिम-4 दौर में पहुंचने में सफल रही हैं.

Advertisement
X
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी ये 4 टीमें
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी ये 4 टीमें

आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में खेलने वाली सभी चार टीमों के नाम तय हो गए हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अंतिम-4 दौर में पहुंचने में सफल रही हैं. वेलिंग्टन में शनिवार को खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों वेस्टइंडीज की 143 रनों की हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अंतिम टीम का नाम तय हुआ.

Advertisement

24 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
न्यूजीलैंड अब 24 मार्च को ऑकलैंड में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. कीवी टीम ने अब तक इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का रुख नहीं किया है लेकिन सेमीफाइनल जीतने की स्थिति में उसे फाइनल खेलने के लिए मेलबर्न जाना होगा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्वार्टर फाइनल मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराया था. यह टीम चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची है.

26 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
इसी तरह, मौजूदा चैंपियन भारत ने बांग्लादेश को 109 से हराकर लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया है. भारत ने बीते संस्करण में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता था. सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराया. सेमीफाइनल में उसे भारत से भिड़ना है और यह मैच 26 मार्च को सिडनी में खेला जाना है.

Advertisement

फाइनल मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 29 मार्च को होगा.

Advertisement
Advertisement