वर्ल्ड कप 2015 में टीम इंडिया ने अब तक अपने प्रदर्शन से पूल-बी दबदबा बना रखा है. अपने ग्रुप में टीम इंडिया अपने सभी चारों मैच जीतकर टॉप पर है और क्वार्टरफाइनल में उसका स्थान तय है. भारत के अलावा पांच और टीमों की एंट्री पक्की हो गई है.
पूल-बी से भारत, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का क्वार्टर फाइनल खेलना तय है. इसके अलावा पूल-ए से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की एंट्री होगी. दोनों पूल में चौथे स्थान को लेकर अभी फैसला होना बाकी है.
महेंद्र सिंह धोनी की टीम 19 मार्च को क्वार्टर फाइनल खेलेगी. भारत के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में कौन सी टीम होगी, इसका फैसला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होना है. हालांकि आसार इंग्लैंड के ज्यादा है क्योंकि दोनों टीमों को अभी दो-दो मुकाबले खेलने हैं. लेकिन इंग्लैंड अपनी पूरी रौ में खेली, तो बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और उसके पास अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज भी है.
पूल-ए में न्यूजीलैंड अपने पांचों मैच जीतकर टॉप पर है. क्वार्टरफाइनल के कार्यक्रम के मुताबिक न्यूजीलैंड पूल-बी की चौथे नंबर की टीम से क्वार्टरफाइनल खेलेगा. पूल-बी में चौथे स्थान के लिए वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच मुकाबला है. हालांकि यहां भी वेस्टइंडीज के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की संभावना ज्यादा है. क्योंकि आयरलैंड को अपने दोनों बचे मुकाबले भारत और पाकिस्तान से खेलना है, आयरलैंड तभी आगे जाएगा, जब वो इन दोनों में से किसी एक टीम को हरा दें. क्या आयरलैंड भारत से जीत पाएगा, या फिर वो पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर पाएगा. इसका जवाब सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के पास है.
बहरहारल, अब बात सेमीफाइनल की, क्वार्टर फाइनल में अगर भारत को जीत मिलती है तो कार्यक्रम के मुताबिक भारत दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 19 मार्च को खेलेगा, जबकि न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच मुकाबला चौथा क्वार्टरफाइनल होगा, जो 21 मार्च को खेला जाएगा.
सेमीफाइनल के कार्यक्रम के मुताबिक पहला क्वार्टर फाइनल खेलने वाली टीमों में से विजेता टीम तीसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी. वहीं, दूसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम चौथे क्वार्टरफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी.
क्रिकेट की कहावत है कि किसी भी टीम को कम नहीं आंकना चाहिए. हालांकि भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है भारत और न्यूजीलैंड अपने क्वार्टर फाइनल के मुकाबले आसानी से निकाल सकते हैं. न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में मेजबान देश है और इसका फायदा उसे मिलना तय है. दूसरी ओर वर्ल्ड कप के अब तक के सफर में वेस्टइंडीज की टीम के प्रदर्शन में लगातार उतार चढ़ाव रहा है.