scorecardresearch
 

CWC: क्या कहती है इन 7 टीमों के कप्तानों की कुंडली

वर्ल्ड कप का खिताब किस टीम के सिर सजेगा इसका फैसला तो 29 मार्च को ही होगा. टॉप 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं. बांग्लादेश भले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया हो लेकिन उसे पहले ही टूर्नामेंट से बाहर माना जा रहा है.

Advertisement
X
क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीमें
क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीमें

वर्ल्ड कप का खिताब किस टीम के सिर सजेगा इसका फैसला तो 29 मार्च को ही होगा. टॉप 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं. बांग्लादेश भले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया हो लेकिन उसे पहले ही टूर्नामेंट से बाहर माना जा रहा है. अब एक नजर उन सात कप्तानों की कुंडली जो इस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को उठा सकते हैं.

Advertisement

टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी की कुंडली-

14 फरवरी-5 मार्च
शुक्र 12वें स्‍थान पर है, ऐसे में हालात माकूल नहीं हैं. ना केवल धोनी को सतर्कता बरतनी होगी, बल्कि तनाव कम रखने से ही आगे की राह आसान हो सकती है.

5 मार्च-23 मार्च
सूर्य पहले स्‍थान पर आ जाएगा, जो धोनी के लिए मिले-जुले असर का आधार बन सकता है. उन्हें बोर्ड और साथी खिलाड़ियों के साथ उलझने से बचना चाहिए, क्योंकि कुछ साथी उनके फैसलों पर सवाल उठा सकते हैं.

23 मार्च-29 मार्च
अगर टीम इंडिया अंतिम चार में पहुंचती है, तो भी धोनी की मुश्किलें कम नहीं होंगी, क्योंकि चंद्रमा पांचवें स्‍थान पर रहेगा.

पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक की कुंडली-

14 फरवरी-10 मार्च
‌बुध पांचवें स्‍थान पर है, ऐसे में शुरुआती दिन अच्छे जाएंगे. ऐसे में 15 फरवरी को होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच चौंका भी सकता है. मिस्बाह को आगे भी कामयाबी मिल सकती है, जिससे शोहरत भी साथ आएगी. लेकिन कयास लगाना भारी पड़ सकता है.

Advertisement

10 मार्च-29 मार्च
टूर्नामेंट में आगे जाने पर तीसरे स्‍थान पर केतु की मौजूदगी, उनकी जीत पर ब्रेक लगा सकता है. दूर या विदेशी जमीन पर (जैसे वर्ल्ड कप) आखिरकार बड़े लक्ष्य तक पहुंच मुश्किल ही देंगे.


श्रीलंका के कप्तान एंजलो मैथ्यूज की कुंडली-

14-16 फरवरी
शुरुआत में दिक्कत हो सकती हैं, क्योंकि सूर्य आठवें स्‍थान पर रहेगा और मानसिक तनाव भी होगा. आगे हालात सुधर सकते हैं, अगर श्रीलंकाई कप्तान सिर्फ अपने काम पर फोकस देंगे.

16 फरवरी-18 मार्च
जब चंद्रमा दसवें स्‍थान पर पहुंच जाएगा, तो मैथ्यूज के लिए हालात और सुधरेंगे. उन्हें बड़ी कामयाबी मिल सकती है.

18 मार्च-29 मार्च
लेकिन 12वें स्‍थान में मौजूद मंगल अंतिम समय में सारे किए-कराए पर पानी फेर सकता है. टूर्नामेंट में कोई बड़ा पुरस्कार मिलने की उम्मीद कम है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क की कुंडली-

फरवरी 14- मार्च 29
शनि नौंवे स्‍थान में बैठा है, ऐसे में क्लार्क और उनकी टीम के लिए यह वर्ल्ड कप सुनहरा दौर साबित हो सकता है. शुरुआती मैचों में उनकी फॉर्म भी कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है. पहले स्‍थान पर बैठा बुध उनकी कामयाबी आगे भी जारी रखेगा. स्टीव स्मिथ की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद क्लार्क को अपने साथियों का पूरा साथ मिलता रहेगा. चार बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी टीम के कप्तान के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स की कुंडली-

14 फरवरी-29 मार्च
आम तौर पर बड़े टूर्नामेंट के सबसे अहम मुकाबले में मात खाने के लिए बदनाम टीम टीम दक्षिण अफ्रीका के कप्तान की किस्मत इस बार भी कुछ खास दमदार नहीं दिख रही. उनके लिए यह टूर्नामेंट मिला-जुला रह सकता है. हालांकि, पहले स्‍थान पर बैठा केतु इस टूर्नामेंट में उनके लिए कुछ सकारात्मक चीजें निकालने में भी मदद करेगा.

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम की कुंडली-

14 फरवरी-19 मार्च
मैकुलम की कुंडली में शनि चौथे स्‍थान पर बैठा है, जो अच्छा संकेत नहीं है. सह-मेजबानी संभाल रहे न्यूजीलैंड की फॉर्म अच्छी है, लेकिन कुछ झटके लग सकते हैं. लेकिन यह दौर उन्हें ज्यादा सतर्क और मजबूत भी बना सकता है. मौजूदा वक्त पर ध्यान देने और भविष्य के बारे में ना सोचना उनके लिए फायदेमंद रहेगा.

19 मार्च-29 मार्च
इस दौर में नॉकआउट दौर शुरू हो जाएगा और मैकुलम की कुंडली में बुध तीसरे स्‍थान पर बैठा है, ऐसे में उनके लिए अच्छी खबर हो सकती है. अगर वो इस दौर को ठीक से संभाल पाए, तो न्यूजीलैंड को फिक्र करने की जरूरत नहीं रह जाएगी.

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर की कुंडली-

14-25 फरवरी
बुध आठवें स्‍थान में रहेगा, जो आठ में से सबसे नौजवान कप्तान के लिए अच्छी खबर नहीं है. एक नर्वस टीम को एकजुट रखकर अच्छी शुरुआत काफी अहम है. कुछ साथी शुरुआत में उनसे दूर रह सकते हैं.

Advertisement

25 फरवरी-18 मार्च
टूर्नामेंट आगे बढ़ने से भी उनकी दिक्कतें नहीं सुलझने वाली, क्योंकि केतु पहले स्‍थान पर बना रहेगा. लेकिन लगातार ट्रैवल करने से कुछ सकारात्मक नतीजे हाथ लग सकते हैं. होल्डर का असर भी टीम पर बढ़ेगा.

18-29 मार्च
शुक्र आठवें स्‍थान में दाखिल हो रहा है, ऐसे में किस्मत पलटने की उम्मीद भी खत्म होती है. कई दिक्कतें तैयार खड़ी हैं, ऐसे में होल्डर को अपनी टीम को एकजुट रखना होगा और इस दौरान संयम बनाए रखने की जरूरत होगी.

सौजन्यः न्यूजफ्लिक्स

Advertisement
Advertisement