scorecardresearch
 

कुछ ऐसे मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा दोहरा शतक

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वे अब वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. यह इस वर्ल्ड कप में दूसरा दोहरा शतक है.

Advertisement
X

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वे अब वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. यह इस वर्ल्ड कप में दूसरा दोहरा शतक है.

Advertisement

इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पारी में मार्टिन गुप्टिल ने 163 गेंदों का सामना करके 24 चौके व 11 छक्कों की मदद से नाबाद 237 रन बनाए.

मार्टिन गुप्टिल ने दोहरा शतक अपनी पारी के 152वीं गेंद पर पूरा किया. इस उपलब्धि को हासिल के दौरान उन्होंने 21 चौके और 8 छक्के जड़े थे. गुप्टिल की इस पारी की सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि उन्होंने अपना पहला छक्का सेंचुरी बनाने के बाद जड़ा. लेकिन इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. पारी के अंत तक उन्होंने 11 छक्के जड़े. मैच के आखिरी ओवर में उनके बल्ले से निकला एक छक्का 110 मीटर का था, जो स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा.

ऐतिहासिक पारी के दौरान ऐसे हासिल किए छोटे-छोटे मकाम..
64 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान सिर्फ 7 चौके जड़े थे.
111 गेंदों में शतक. 12 चौके की मदद से
134 गेंदों में 150 रन. 17 चौके और 3 छक्के की मदद से.
152 गेंदों में दोहरा शतक. इस दौरान 20 चौके और 8 छक्के जड़े.
163 गेंदों में नाबाद 237 रनों की पारी खेली. बल्ले से 24 चौके और 11 छक्के निकले.

Advertisement
Advertisement