scorecardresearch
 

वर्ल्ड कपः UAE के खिलाफ नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार को मिल सकता है मौका

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी में शनिवार को टीम इंडिया और यूएई के बीच मैच खेला जाना है. मैच से पहले शुक्रवार को टीम इंडिया को एक झटका लगा है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और बढ़िया फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. शमी मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे हैं.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी में शनिवार को टीम इंडिया और यूएई के बीच मैच खेला जाना है. मैच से पहले शुक्रवार को टीम इंडिया को एक झटका लगा है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और बढ़िया फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. शमी मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि बुधवार रात को इस सिलसिले में वो एक्सरे सेंटर भी गए थे. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शमी यूएई के खिलाफ शायद ही प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध रहें. शमी की जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. भुवी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं.

टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर ने कहा, 'शमी के बाएं पैर के घुटने में थोड़ी दिक्कत है. कल (गुरुवार) को उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया है. आगे के मैचों को ध्यान में रखते हुए उन्हें यूएई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाएगा.' यूएई के बाद भारत को 6 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलना है.

वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें चोट के चलते प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था लेकिन वो अब पूरी तरह से फिट हैं. मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 4 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो विकेट झटके थे. इसके अलावा दोनों मैच मिलाकर शमी का औसत 10.83 रहा है.

Advertisement
Advertisement