बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन (75) और मुश्फिकर रहीम (78) के अर्धशतकों के बाद अच्छी गेंदबाजी की बदौलत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराकर जीत से अपना अभियान शुरू किया और वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी खड़ा किया. यह दक्षिण अफ्रीका की टूर्नामेंट में दूसरी हार है, उसे शुरुआती मैच में गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड से 104 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
बांग्लादेश ने शाकिबुल और मुश्फिकर के बीच तीसरे विकेट के लिए 142 रनों की भागीदारी से छह विकेट पर 330 रन बनाकर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भी अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.
Bangladesh win by 21 runs! 👏
A simply superb all-round team performance! 💪 #RiseOfTheTigers | #SAvBAN | #CWC19 pic.twitter.com/CJqElk8fpX
— ICC (@ICC) June 2, 2019
कप्तान मशरफे मुर्तजा की टीम ने कैच लेने के कई मौके गंवाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के लगातार अंतराल पर विकेट हासिल किए और उसे 50 ओवरों में 8 विकेट पर 309 रन ही बनाने दिए. दक्षिण अफ्रीका पर यह जीत बांग्लादेश के लिए 2007 विश्व कप की जीत से ज्यादा बड़ी होगी.
वनडे में बांग्लादेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में 329 रन का था. उनका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2015 में ही स्कॉटलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 322 रन था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2017 में 278 रन का था.
शाकिब और मुश्फिकर की तीसरे विकेट के लिए 142 रन की भागीदारी विश्व कप में बांग्लादेश की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी भी है. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार ने 42 और अंत में महमूदुल्लाह ने नाबाद 46 रनों का योगदान दिया.
साउथ अफ्रीका ने ऐसे गंवाए विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश ने मुस्ताफिजुर रहमान और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज से शुरुआत की. उन्हें पहली कामयाबी 10वें ओवर में क्विंटन डि कॉक (23) को रन आउट करके मिली जो ऐडन मार्करम के साथ हुई गफलत में मुश्फिकुर रहीम द्वारा रन आउट हुए.
मार्करम (45 रन) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62 रन) ने टीम को 19वें ओवर के अंत तक 100 रनों तक पहुंचाया. लेकिन अगले ओवर में शाकिब की गेंद पर मार्करम बोल्ड हो गए जो बांग्लादेश के इस गेंदबाज का 250वां विकेट भी था.
Just listen to the roars 🐯#RiseOfTheTigers pic.twitter.com/pmsgdVbhVY
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 2, 2019
फिर डेविड मिलर क्रीज पर उतरे जो इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए थे. 25वें ओवर में डु प्लेसिस ने मोसाजद्देक हुसैन की गेंद पर छक्के के लिए भेजकर अपने 50 रन पूरे किए.
मेहदी हसन मिराज ने दूसरे स्पेल में कप्तान डुप्लेसिस (53 गेंद में पांच चौके और एक छक्का) को बोल्ड को दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका दिया. मेहदी हसन की खूबसूरत गेंद सीधे डुप्लेसिस के स्टंप उखाड़ती हुई गई, जिसके बाद बांग्लादेशी टीम और प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस तरह 27वें ओवर तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 147 रन हो गया.
दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दबाव बढ़ता जा रहा था जिससे मिलर (38 रन) और रासी वान डेर डुसेन (41 रन) संभलकर खेल रहे थे. मुस्ताफिजुर ने दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका मिलर को आउट कर दिया जिनका शानदार कैच मेहदी हसन ने लपका.
Here are the highlights of what was an incredible day at The Oval. #RiseOfTheTigers #CWC19
WATCH ⬇️ https://t.co/XOGOo3v61i
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 2, 2019
कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने वाले वान डेर डुसेन डटे हुए थे और टीम उनसे उम्मीद लगाए थी, लेकिन वह खराब शॉट खेलने का शिकार हुए, उन्हें मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंद ने बोल्ड किया.
सैफद्दीन ने ही एंडिले फेहलुक्वायो का विकेट हासिल किया. फिर अंतिम पांच ओवरों में टीम को जीत के लिए 63 रन चाहिए थे. मुस्ताफिजुर रहमान ने 46वें ओवर में क्रिस मॉरिस (10) का विकेट हासिल किया. जेपी डुमिनी (45) से उम्मीद लगी हुई थी, पर वह 48वें ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की धीमी बाउंसर गेंद पर बोल्ड हो गए. कैगिसो रबाडा 13 और इमरान ताहिर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
विश्व कप के शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के हेलमेट पर जोफ्रा आर्चर की गेंद लग गई थी जिससे वह मैच में उपलब्ध नहीं हो पाए. और टीम के लिए एक बुरी खबर यह भी रही कि तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी (चार ओवर में बिना विकेट के 34 रन) हैमस्ट्रिंग का उपचार करते दिखाई दिए और इसके बाद गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे.