scorecardresearch
 

CWC15: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 201 रनों से पीटा

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 412 रनों का लक्ष्य रखा है. हाशिम अमला (159), फैफ डु प्लेसिस (109), रिली रोसू (नॉटआउट 61) और डेविड मिलर (नॉटआउट 46) की शानदार पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 411 रन बनाए.

Advertisement
X
हाशिम अमला
हाशिम अमला

फार्म में लौटे सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस के आक्रामक शतकों की मदद से रनों का पहाड़ लगाने के बाद काइल एबोट की उम्दा गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के पूल बी मैच में मंगलवार को ‘जाइंट किलर’ आयरलैंड को 201 रन से हरा दिया.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने एक बार फिर रन उगलते हुए चार विकेट पर 411 रन बना डाले, जो विश्व कप के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. जवाब में आयरलैंड की टीम 44.5 ओवर में 210 रन पर आउट हो गई.

पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सनसनी फैलाने वाली आयरलैंड के लिये सर्वाधिक 58 रन एंडी बालबर्नी ने बनाये, जबकि केविन ओब्रायन ने 48 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिये एबोट ने 21 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि मोर्नी मोर्कल को तीन और डेल स्टेन को दो विकेट मिले.

एक समय पर आयरलैंड ने पांच विकेट सिर्फ 48 रन पर गंवा दिये थे, लेकिन बालबर्नी और केविन ओब्रायन ने छठे विकेट के लिये 81 रन जोड़कर टीम को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया. नौवें और दसवें नंबर पर जार्ज डाकरेल (25) और मैक्स सोरेंसेन (22) ने भी जीत के लिये दक्षिण अफ्रीका को इंतजार करने पर मजबूर किया.

Advertisement

इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अमला के 128 गेंद में 159 रन और फाफ डु प्लेसिस के 109 गेंद में 109 रन की मदद से यह स्कोर बनाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 217 गेंद में 247 रन की साझेदारी की. अमला ने सबसे तेज 20 वनडे शतक (108 मैच में) पूरे किये.

दोनों बल्लेबाज तीन ओवर के भीतर आउट हो गए. डु प्लेसिस को केविन ओब्रायन ने बोल्ड किया, जबकि अमला को स्पिनर एंडी मैकब्रायन ने पवेलियन भेजा. रिली रोसो ने 30 गेंद में नाबाद 61 और डेविड मिलर ने नाबाद 46 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी दस ओवरों में 131 रन जोड़े.

अमला और डु प्लेसिस के आने से पहले आयरलैंड का पलड़ा भारी था. तेज गेंदबाज जान मूनी ने पहले दो ओवर मेडन फेंके और किंटोन डि काक सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए.

आयरलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी केविन ओब्रायन को अपनी पहली ही गेंद पर विकेट मिल जाता, लेकिन अमला का कैच शार्ट मिडविकेट पर एड जायस ने छोड़ दिया. उस समय अमला ने सिर्फ 10 रन बनाये थे.

तेज गेंदबाज मैक्स सोरेंसेन के एक ओवर में 24 रन लेकर अमला ने दबाव हटाया. दूसरे पावरप्ले में अमला ने मूनी के एक ओवर में 26 रन बनाये. अमला ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ शतक 108वीं पारी में पूरा किया. भारत के विराट केाहली सबसे तेज 20 वनडे शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 133 मैचों में यह कारनामा किया.

Advertisement
Advertisement