आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी मैच में शुक्रवार को एससीजी पर एबी डीविलियर्स और रिली रोसू ने मिलकर चौके छक्कों की बरसात कर डाली और इसके बाद इमरान ताहिर की फिरकी में कैरेबियाई बल्लेबाज बुरी तरह फंसे और पूरी टीम 151 रनों पर ही सिमट गई. डीविलियर्स ने वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी जड़ते हुए 66 गेंद पर 162 रनों की नाबाद पारी खेली. 30 ओवर तक 147 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 408 रन बना डाले. LIVE स्कोरकार्ड
वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी हार
वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के मामले में वेस्टइंडीज ने बरमुडा की बराबरी कर ली है. वेस्टइंडीज ने ये मैच 257 रनों से गंवाया. इससे पहले 2007 वर्ल्ड कप में बरमुडा ने भारत के खिलाफ इतने ही रनों से मैच गंवाया था.
वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी मैच में शुक्रवार को एससीजी पर एबी डीविलियर्स और रिली रोसू ने मिलकर चौके छक्कों की बरसात कर डाली. डीविलियर्स ने वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी जड़ते हुए 66 गेंद पर 162 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 8 छक्के जड़ डाले. वर्ल्ड कप में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है. सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज है जिसने 2007 में बरमुडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे.
ताश के पत्तों की तरह बिखरी कैरेबियाई पारी
409 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम को पारी के दूसरे ही ओवर में क्रिस गेल के रूप में बड़ा झटका लगा. काइल एबॉट की गेंद पर गेल महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद सैमुअल्स बिना खाता खोले एबॉट का दूसरा शिकार बने. विकेट गिरते ही जा रहे थे आलम ये था कि 63 रनों तक 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. सैमुअल्स (0), जोनाथन कार्टर (10), ड्वेन स्मिथ (31), लेंड्ल सिमंस (0), डेरेन सैमी (5), आंद्रे रसेल (0) पवेलियन लौट चुके थे. ऐसा लगने लगा कि कैरेबियाई टीम 100 रनों तक भी नहीं पहुंच पाएगी.
होल्डर ने 'होल्ड' की पारी
कप्तान जेसन होल्डर ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 56 रन जड़े और वेस्टइंडीज को वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी हार के संकट से उबारा. दिनेश रामदीन आउट होने वाले 8वें बल्लेबाज रहे और उन्होंने 47 गेंद पर 22 रनों का योगदान दिया. होल्डर आउट होने वाले 9वें जबकि सुलेमान बेन (1) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. जेरोम टेलर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ताहिर की फिरकी में फंसे कैरेबियाई
दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्पिनर इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. इसके अलावा एबॉट ने दो और मोर्न मोर्कल ने दो-दो विकेट लिए. डेल स्टेन के खाते में एक विकेट आया. ताहिर ने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ 45 रन खर्चे. स्मिथ, रामदीन, सिमंस, सैमी और रसेल को ताहिर ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया.
पावरप्ले में ठोके 72 रन
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हाशिम अमला और फैफ डू प्लेसिस ने पचासा जड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी तो वहीं एबी डीविलियर्स और रिली रोसू ने आतिशी पारी खेलकर स्कोर 280 के पार ले गए. रोसू और डीविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की. इन दोनों ने 35 से 40 ओवर का बैटिंग पावरप्ले लिया और इस दौरान बिना कोई विकेट गंवाए 72 रन ठोक डाले. रोसू 39 गेंद पर 61 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार बने. उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 280 रन था. रोसू के आउट होने के बाद भी एबी का बल्ला रन उगलता रहा. पांचवां विकेट 328 रन के स्कोर पर गिरा जब रसेल ने डेविड मिलर को पवेलियन भेजा.
एबी ने जड़ी वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी
एबी ने 52 गेंदों पर 100 रन जड़ डाले और महज 2 गेंद से वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने के रिकॉर्ड से चूक गए. वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड केविन ओब्रायन के नाम पर है जिन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की ओर से 50 गेंद पर सैंकड़ा जड़ा था. छठे विकेट के लिए फरहान बेहराडीन और डीविलियर्स के बीच 80 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसमें बेहराडीन ने महज 10 रन बनाए थे.
इससे पहले क्रिस गेल ने 30वें ओवर में डूप्लेसिस और अमला को आउट किया था. दोनों को पवेलियन भेजकर कैरेबियाई टीम को वापसी दिलाई थी. इससे पहले डीकॉक के रूप में द. अफ्रीका को पहला झटका लगा था. जेसन होल्डर ने उन्हें रसेल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
पहला विकेट छठे ओवर में गिरा तब द अफ्रीका का स्कोर 18 रन था. डीकॉक 19 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. अमला का साथ देने क्रीज पर डूप्लेसिस पहुंचे. दोनों बल्लेबाजों को शुरुआत में रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. कैरेबियाई गेंदबाज काफी कसी हुई गेंदबाजी की. 20 ओवर तक द. अफ्रीकी टीम ने महज 87 रन बनाए थे.
इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने रफ्तार पकड़ी. अमला ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंद पर पचासा जड़ा जबकि प्लेसिस ने 59 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. इन दोनों के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई. क्रिस गेल ने एक ही ओवर में लिया अमला-प्लेसिस का विकेट. प्लेसिस 62 रन बनाकर विकेट के पीछे दिनेश रामदीन को कैच थमा बैठे जबकि अमला 65 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका 145 और तीसरा 146 पर लगा. दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए गए हैं, वेस्टइंडीज में मिलर की जगह सुलेमान बेन को शामिल किया गया जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम में तीन बड़े बदलाव हुए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ अमला का 'हमला'
वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज का शानदार रिकॉर्ड है. अमला का वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच से पहले तक औसत 94.66 रहा है. जो किसी भी अन्य टीम के खिलाफ नहीं है. अमला ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 पारियों में 4 सेंचुरी और 3 पचासा जड़े हैं.
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने पिछले 18 वनडे मैचों में महज एक जीत ही दर्ज की है.
प्लेइंग इलेवन-
दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डीकॉक, हाशिम अमला,फैफ डुप्लेसिस, रिली रोसू, एबी डीविलियर्स, डेविड मिलर, फरहान बेहराडीन, डेल स्टेन, काइल एबॉट, मोर्न मोर्कल, इमरान ताहिर.
वेस्टइंडीज: ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल, मार्लोन सैमुअल्स, दिनेश रामदीन, लेंड्ल सिमंस, जोनाथन कार्टर, डेरेन सैमी, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन.