scorecardresearch
 

SL vs AFG: जयवर्धने के शतक की बदौलत श्रीलंका ने जीता मैच

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए के एक मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है. अफगानिस्तान से मिले 233 रनों की चुनौती का पीछा करने उतरी श्रीलंका के चार खि‍लाड़ी एक समय सिर्फ 51 रन पर पवेलियन लौट गए थे.

Advertisement
X
श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए के एक मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है. अफगानिस्तान से मिले 233 रनों की चुनौती का पीछा करने उतरी श्रीलंका के चार खि‍लाड़ी एक समय सिर्फ 51 रन पर पवेलियन लौट गए थे. हालांकि इसके बाद पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के शतक ने श्रीलंका को आसानी से जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.

Advertisement

श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और शून्य के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया. इसके बाद स्कोर 2 रन तक पहुंचा तो श्रीलंका को दूसरा झटका भी लग गया. 18 रन पहुंचते-पहुंचते अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने तीसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज को भी पवेलियन लौटा दिया. सिर्फ 51 रन पर श्रीलंका ने अपना चौथा विकेट भी गंवा  दिया. इसके बाद जयवर्धने और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टीम को संभालते हुए बेहतरीन साझेदारी की.

श्रीलंका के ओपनर तिलकरत्ने दिलशान और लाहिरू थिरमने अपना खाता भी नहीं खोल पाए. दोनों बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगाकारा भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. करुणारत्ने भी अपनी पारी को 23 रन से आगे नहीं बढ़ा पाए.

श्रीलंका को पांचवा झटका कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के रूप में लगा. मैथ्यूज ने 44 रन बनाए और उन्हें मोहम्मद नबी ने रन आउट किया. इसके बाद शतक बना चुके जयवर्धने भी पवेलियन लौट गए. जयवर्धने ने 100 रन बनाए और उन्हें हामिद हसन की गेंद पर नवरोज मंगल ने कैच आउट किया. इसके बाद अजंथा मेंडिस (9) और थिसारा परेरा (47) ने बिना कोई विकेट गंवाए टीम को जीत दिला दी.

Advertisement

अफगानिस्तान की ओर से हामिद हसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा दवलात जर्दान और शापूर जर्दान ने 1-1 विकेट हासिल किए, जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम 49.4 ओवर में 232 रनों पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका के लिए कप्तान एंजलो मैथ्यूज और लसिथ मलिंगा ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए. वहीं अफगानिस्तान की ओर असगर स्टानिकजाई ने सर्वाधिक 54 रन बनाए.

अफगानिस्तान के लिए जावेद अहमदी और नवरोज मंगल ने पारी की शुरुआत की. टीम का पहला विकेट 34 के स्कोर पर गिरा. श्रीलंकाई टीम के कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने नवरोज मंगल को 10 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया. अफगानिस्तान का दूसरा विकेट मात्र 40 रन के स्कोर पर गिरा. सुरंगा लकमल ने जावेद अहमदी को 24 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद असगर स्टानिकजाई और शमिउल्लाह शेनवारी ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई, जिसे रंगना हेराथ ने तोड़ा. हेराथ ने स्टानिकजाई को 54 रन के स्कोर पर अपनी फिरकी का शिकार बनाया.

इससे पहले, श्रीलंका के कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

मैच के लिए टीम इस प्रकार है...
श्रीलंका: एंजलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलाशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), महेला जयवर्धने, लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, रंगना हेराथ और लसिथ मलिंगा.
अफगानिस्तान: जावेद अहमदी, नवरोज मंगल, असगर स्टानिकजाई, शमिउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी (कप्तान),नजिबुल्लाह जरदान, अफसर जाजाई (विकेटकीपर), मिरवाइज अशरफ, दावलत जरदान और हामिद हसन.

Advertisement
Advertisement