पर्थ के मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच रंगों की होली हो या ना हो रनों की होली खेली जानी तय है. एक तरफ क्रिस गेल अपने बल्ले का रंग दिखाने के लिए बेताब हैं तो दूसरी तरफ विराट कोहली भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे. लेकिन मैच से पहले कौन कितने पानी में है आइये जानते हैं.
13 तस्वीरों में क्रिस गेल की पर्सनल लाइफ
गेल में कितना दम
2006 के बाद से गेल ने भारत के खिलाफ कोई वनडे शतक नहीं लगाया है. भारत के खिलाफ पिछले 10 वनडे मैचों में गेल 50 के पार भी नहीं गए हैं. टीम इंडिया के खिलाफ पिछले 15 वनडे मैचों में गेल के बल्ले से सिर्फ 313 रन निकले हैं, जिनमें उनका औसत 20.86 का है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 का है. भारत के खिलाफ गेल का ये पहला वर्ल्ड कप मैच है. भारत के खिलाफ उनका करियर औसत 33.89 का है.
विराट के रहेंगे ठाठ
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 7 पारियों में विराट 497 रन बना चुके हैं, जिनमें दो शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट की पिछली 7 पारियों के स्कोर हैं: 102, 86, 99, 19, 2, 62 और 127. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट का स्ट्राइक रेट 92.12 का है और उनका औसत है 58.42 का जो टीम इंडिया में सबसे ज्यादा है. विंडीज के खिलाफ उन्होंने 21 मैचों में 1110 रन बनाए हैं.