scorecardresearch
 

WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 150 रनों से हराया

लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन की अर्धशतकीय पारी व आंद्रे रसेल के 13 गेंदों में नाबाद 42 रन के बूते वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 311 रनों की चुनौती दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 310 रन बनाए.

Advertisement
X
अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए दिनेश रामदीन
अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए दिनेश रामदीन

आईसीसी वर्ल्ड कप के पूल बी में शनिवार को क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 150 रनों से हराया. 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 39 ओवर में 160 रनों पर ही सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से जेरोम टेलर और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट झटके.

Advertisement

वहाब रियाज (3), शाहिद अफरीदी (28) और सोहैल खान (1) आउट होने वाले आखिरी के तीन विकेट रहे. शोएब मकसूद और उमर अकमल ने पाकिस्तान को 100 रनों के पार पहुंचाया और छठे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की. शोएब 50 रन बनाकर सैमी की गेंद पर बेन को कैच थमा बैठे. कुछ देर बाद ही उमर अकमल 59 रन बनाकर रसेल का दूसरा शिकार बने. इससे पहले  मिसबाह उल हक और शोएब के बीच पांचवें विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी हुई. पहले चार विकेट एक रन पर गिर गए थे. मिसबाह 7 रन बनाकर रसेल की गेंद पर क्रिस गेल को कैच थमा बैठे. मकसूद का साथ देने उमर अकमल क्रीज पर पहुंचे. पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर नासिर जमशेद बिना खाता खोले टेलर की गेंद पर आंद्रे रसेल को कैच थमा बैठे. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर यूनिस खान भी शून्य पर पवेलियन लौटे.

Advertisement

तीसरे ओवर में हैरिस सोहैल के रूप में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा और चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद चलते बने. मिसबाह उल हक और शोएब मकसूद फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं.

इससे पहले लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन की अर्धशतकीय पारियों व आंद्रे रसेल के 13 गेंदों में नाबाद 42 रन के बूते वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 311 रनों की चुनौती दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 310 रन बनाए.

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवर में 115 रन बनाए. इसमें सबसे अहम योगदान आंद्रे रसेल का रहा. उन्होंने मात्र 13 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान की ओर से हैरिस सोहेल ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए.

मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें...

विंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्रिस गेल सस्ते में आउट हो गए. और अच्छे फॉर्म में दिख रहे ड्वेन स्मिथ ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके नहीं रहे सके. गेल को मोहम्मद इरफान ने 4 रन के स्कोर पर आउट किया. वहीं, स्मिथ का विकेट सोहेल खान ने झटका. ड्वेन स्मिथ 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

इसके बाद डैरेन ब्रावो ने मार्लोन सैमुअल्स के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की, जिसे हैरिस सोहेल ने तोड़ा. सैमुअल्स 52 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हो गए.

सैमुअल्स के आउट होने के बाद चौथे विकेट के लिए डैरेन ब्रावो और दिनेश रामदीन के बीच नाबाद 49 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि चोटिल होने के कारण ब्रावो 49 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद रामदीन और सिमंस के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई. इसे हैरिस सोहेल ने तोड़ा. रामदीन 51 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में सिमंस और रसेल ने छठे विकेट के लिए 17 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी की. इस दौरान सिमंस ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. वे 50 रन बनाकर आउट हुए.

चोटिल हुए डैरेन ब्रावो
वेस्टइंडीज को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब अच्छे फॉर्म में दिख रहे डैरेन ब्रावो चोटिल हो गए. 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेने के बाद ब्रावो को चलने में दिक्कत आने लगी. इसके बाद फीजियो मैदान पर आए और ब्रावो को ड्रिंक्स की गाड़ी से पवेलियन ले जाया गया. वे 78 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.

गौरतलब है कि ग्रुप बी के इस अहम मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम ने यासिर शाह की जगह नासिर जमशेद को जगह दी गई है. वहीं, वेस्टइंडीज टीम में केमार रोच की जगह सुलेमान बेन खेल रहे हैं.

Advertisement

मैच के लिए टीम इस प्रकार है...
पाकिस्तान- अहमाद शहजाद, नासिर जमशेद, यूनुस खान, हैरिस सोहेल, मिस्बाह उल हक, शोएब मकसूद, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, शोहेल खान और मोहम्मद इरफान.

वेस्टइंडीज- ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो, मार्लोन सैमुअल्स, दिनेश रामदीन, लेंडल सिमंस, डैरेन सामी, आंद्रे रसैल, जेसन होल्डर, जेरॉम टेलर और सुलेमान बेन.

Advertisement
Advertisement