भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा उछाल मिला है. वो पहली बार टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शामिल हो गए हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से नदारद रहे विराट कोहली को भी ताजा रैंकिंंग में फायदा हुआ है, वो एक स्थान का प्रमोशन पाकर नंबर 8 पर पहुंच गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन टॉप 10 से बाहर हो गए हैं.
2023 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जायसवाल 727 रेटिंग अंकों के साथ दो स्थान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंचे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे यशस्वी ने पहले ही एक टेस्ट सीरीज में 600 और उससे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के एक विशेष क्लब में शामिल होकर इतिहास रच दिया है. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
22 वर्षीय जायसवाल, सुनील गावस्कर, दिलीप सरदेसाई, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ टेस्ट सीरीज में 600 रन का आंकड़ा पार करने वाले महज पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
यशस्वी ने चार टेस्ट मैचों में 93.57 के एवरेज से 655 रनों बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक और इतने ही शतक शामिल हैं. खास बात यह है कि उन्होंने दोनों ही शतकों को दोहरे शतक में बदला है. जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक रन (774) के महान सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को धर्मशाला में तोड़ सकते हैं.
रोहित को भी ICC रैंकिंग में फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरे टेस्ट में 131 रनों की शानदार पारी ने रोहित शर्मा को 11वें स्थान पर पहुंचा दिया है, भारतीय कप्तान रैंकिंंग में दो स्थान ऊपर चढ़ गए हैं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जो इंग्लैंड के खिलाफ पूरी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे, वो भी स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
जो रूट ने स्टीव स्मिथ को नीचे धकेला
टॉप तीन बल्लेबाजों में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. जो रूट ने रांची में चौथे टेस्ट में शानदार शतक लगाया था, इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ की जगह दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया. केन विलियमसन नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं. वहीं मार्नस लॉबुशेन टॉप 10 से बाहर हो गए हैं, वह पांच पायदान खिसकर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
रवींद्र जडेजा को हुआ रैंकिंंग में घाटा
गेंदबाजों में भारत के रवींद्र जडेजा एक स्थान फिसलकर सातवें स्थान पर आ गए, वहीं ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर 172 रनों की बड़ी जीत के बाद जोश हेजलवुड और नाथन लायन दोनों रैंकिंग में ऊपर चढ़कर क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.