scorecardresearch
 

ICC ने लॉन्च किया वर्ल्ड कप 2015 का आधिकारिक एप्प

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी में आज विश्व कप क्रिकेट 2015 का आधिकारिक एप्प लाॉन्च किया. यह एप अब गूगल प्ले और एप स्टोर पर फ्री डाउनलोड के लिये उपलब्ध है.

Advertisement
X

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी में बुधवार को वर्ल्ड कप क्रिकेट 2015 का आधिकारिक एप्प लॉन्च किया. यह एप अब गूगल प्ले और एप स्टोर पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 14 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें 14 टीमें भाग ले रही हैं. अब दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी यह एप्प अपने स्मार्टफोन या टेबलेट पर डाउनलोड करके इसका आनंद उठा सकते हैं . इसमें उपभोक्ताओं के मनोरंजन के लिए कई अनूठे फीचर भी हैं. यह एप सभी स्मार्टफोन पर आसानी से चलेगा.

इस एप्प में वर्ल्ड कप की जानकारी के अलावा भी कई खास बातें होंगी. कुछ खास फीचर जिनमें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फैंटेसी लीग खेलने का मौका, सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड कप इलेवन का चयन, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्विज खेलना या वर्ल्ड कप के 100 महानतम पलों को देख पाना शामिल है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement