scorecardresearch
 

ICC ने MCG को खराब पिच के लिए दी आधिकारिक चेतावनी

इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पिछले साल 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला गया था.

Advertisement
X
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

Advertisement

आईसीसी ने शुक्रवार को बताया कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को चौथे एशेज टेस्ट मैच के दौरान खराब पिच तैयार करने के लिए आधिकारिक चेतावनी दी गई है.

इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पिछले साल 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला गया था. यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का एकमात्र मैच रहा, जिसमें पांच दिन में भी परिणाम नहीं निकला.

आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने अपनी आधिकारिक रिपोर्ट में इस पिच को ‘खराब’ करार दिया था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भविष्य के मैचों के लिये पिच में सुधार का वादा किया, जिसके बाद आईसीसी ने उसे केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया.

सेंचुरियन टेस्ट कल से: टीम इंडिया के सामने सीरीज बचाने की चुनौती

क्या कहते हैं नियम

अगर किसी मैच के रेफरी ने किसी मैदान की पिच को सामान्य से नीचे मापा है, तो उस स्टेडियम के खाते में एक डीमेरिट अंक जु़ड़ जाता है. इसके अलावा, अगर किसी स्टेडियम की पिच को खराब माना जाता है, तो उसके खाते में तीन डीमेरिट अंक शामिल हो जाते हैं.

Advertisement

ऐसे में अगर किसी स्टेडियम के खाते में पांच डीमेरिट अंक जुड़ते हैं, तो 12 माह के लिए किसी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन से प्रतिबंधित कर दिया जाता है. वहीं अगर किसी स्टेडियम के खाते में 10 डीमेरिट अंक जुड़ते हैं, तो उसके प्रतिबंध की अवधि को 24 माह किया जाता है.

Advertisement
Advertisement