scorecardresearch
 

AUS vs OMA T20 World Cup 2024 Highlights: ऑस्ट्रेल‍िया ने मैच जीता और ओमान ने दिल, मार्कस स्टोइन‍िस के दम पर बची कंगारू टीम, ऐसे म‍िली व‍िजय

AUS vs OMA T20 WC 2024: ऑस्ट्रेल‍िया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है, उसने इस मैच में ओमान को मात दी. हालांकि ओमान के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेल‍िया को अपेक्षाकृत कम स्कोर पर ही सीम‍ित कर दिया. कंगारू टीम की ओर से जीत के हीरो मार्कस स्टोइन‍िस रहे.

Advertisement
X
मार्कस स्टोइनिस को ओमान के ख‍िलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया (@ICC)
मार्कस स्टोइनिस को ओमान के ख‍िलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया (@ICC)

Australia vs Oman T20 World cup 2024 Highlights: ऑस्ट्रेल‍िया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 6 जून को खेले गए मुकाबले में ओमान को 39 रनों मात दी. ब्रिजटाउन में हुए इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम 164/5 रन ही बना सकी. इस मैच में भले ही ऑस्ट्रेल‍िया ने जीत दर्ज की हो, लेकिन ओमान की टीम ने अपने प्रदर्शन से द‍िल जीत लिया. खासकर उनके गेंदबाजों ने कमाल की और कसी हुई गेंदबाजी की. 

Advertisement

ऑस्ट्रेल‍िया की जीत में हीरो मार्कस स्टोइन‍िस रहे, ज‍िन्होंने पहले बल्लेबाजी में ताबड़तोड़ 67* रन बनाए, वहीं उन्होंने बाद में गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 3 विकेट हास‍िल किए. कुल म‍िलाकर स्टोइन‍िस ने अपने प्रदर्शन से कंगारू टीम को बचा ल‍िया. स्टोइन‍िस आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए द‍िखे थे.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बात ओमान की टीम की गेंदबाजी ही थी, ज‍िसकी बदौलत ऑस्ट्रेल‍िया जैसी टीम भारी भरकम स्कोर बनाने से चूक गई. ओमान के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की. 

ओमान की ओर सबसे सफल गेंदबाज मेहरान खान रहे ज‍िन्होंने 4 ओवरों में 38 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं, आक‍िब इल‍ियास ने बेहद किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 18 रन दिए, हालांकि उनको कोई सफलता नहीं मिली. 

इस मुकाबले में ओमान के कप्तान आक‍िब इल‍ियास ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला एक समय तो सही भी लगा, जब आईपीएल में धूमधड़ाका करने वाले ट्रेव‍िस हेड महज 12 रन पर बिलाल खान की गेंद पर कैच आउट हो गए. 

Advertisement

इसके बाद ऑस्ट्रेल‍ियाई कप्तान म‍िचेल मार्श और डेव‍िड वॉर्नर ने संभलकर खेलना शुरू किया और दोनों ही स्कोरबोर्ड को 50 रनों तक ले गए. इसी स्कोर पर म‍िचेल मार्श 14 रन पर मेहरान खान की की गेंद पर शोएब खान को कैच थमाकर आउट हो गए, फिर ठीक अगली गेंद पर आईपीएल में महाफ्लॉप रहे ग्लेन मैक्सवेल (0) भी पहली ही गेंद पर चलते बने. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर मैक्सवेल के आउट होते ही 50/3 हो गया था. यहां से लगा कि कंगारू टीम संकट में ना फंस जाए, पर यहीं से मार्कस स्टोइन‍िस (67 नॉट आउट, 36 गेंदें) और डेव‍िड वॉर्नर (56 रन, 51 गेंद) ने संभलकर खेला. स्टोइन‍िस ने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के भी लगाए.

ओमान की ओर सबसे सफल गेंदबाज मेहरान खान रहे ज‍िन्होंने 4 ओवरों में 38 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं आक‍िब इल‍ियास ने बेहद कंजूसी भरी गेंदबाजी की, उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 18 रन दिए, हालांकि उनको कोई सफलता नहीं मिली. 

जवाब में खेलने उतरी ओमान की टीम 125/9 का स्कोर ही न‍िर्धार‍ित 20 ओवर्स में बना सकी. टीम की ओर से अयान खान सबसे सफल बल्लेबाज रहे, ज‍िन्होंने 30 गेंदों पर 36 रन बनाए. वहीं न‍िचले क्रम पर आकर मेहरान खान ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर कुछ हद तक प्रत‍िरोध द‍िखाया.

Advertisement

ऑस्ट्रेल‍िया की ओर म‍िचेल स्टार्क, नाथन एल‍िस, एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट हास‍िल किए. जबकि मार्कस स्टोइन‍िस 3 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. 

ओमान की प्लेइंग 11: कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेट कीपर), अकीब इल‍िया (कप्तान), जीशाम मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, म‍िचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

Live TV

Advertisement
Advertisement