Harry Brook, ICC Test Rankings: इंग्लैंड के हैरी ब्रूक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नए नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. 25 वर्षीय ब्रूक ने बल्लेबाजी जो रूट की जगह ली. वह अपने करियर में पहली बार टेस्ट बल्लेबाजी में नंबर एक खिलाड़ी के सिंहासन पर काबिज हुए.
ताजा रैंकिंग के बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में 33 साल के जो रूट का राज समाप्त हो गया है. पिछले सप्ताह वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आठवें टेस्ट शतक की बदौलत ब्रूक ने रूट को पछाड़कर टॉप टेस्ट बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल कर ली है. इंग्लैंड के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब रैंकिंग लिस्ट में टॉप पर मौजूद रहे जो रूट पर केवल एक अंक की मामूली बढ़त बनाई है.
कुल मिलाकर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के सितारों ने भी ताजा लिस्ट में बड़ी बढ़त हासिल की है.
रूट इस साल जुलाई में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को पछाड़कर टॉप पर काबिज हुए थे. वह अपने करियर में कुल नौ बार टॉप पोजीशन हासिल कर सके थे.
टेम्बा बावुमा और ट्रेविस हेड को भी फायदा
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ट्रेविस हेड (छह स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर) और साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा (तीन स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर) टॉप 10 में बरकरार हैं. वहीं पूर्व नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन तीन स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए.
जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में आईसीसी रैकिंग में टॉप पर काबिज हैं. उन्हें आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (एक स्थान ऊपर चौथे स्थान पर) और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (एक स्थान ऊपर नौवें स्थान पर) से कड़ी टक्कर मिल रही है.
मिचेल स्टार्क (तीन पायदान ऊपर 11वें स्थान पर), क्रिस वोक्स (दो पायदान ऊपर 15वें स्थान पर) और गस एटकिंसन (चार पायदान ऊपर 17वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है. वहीं केशव महाराज (चार पायदान ऊपर 18वें स्थान पर) श्रीलंका के खिलाफ अंतिम दिन अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद टॉप 20 में वापस आ गए हैं.
रवींद्र जडेजा नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर
रवींद्र जडेजा ऑलराउंडरों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं, जबकि बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई दौरे के बाद दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.