ICC men's ODI team of the year: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2022 के लिए वनडे टीम ऑफ द ईयर चुनी है. आईसीसी की इस 11 सदस्यीय टीम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं मिली है. आईसीसी ने अपनी टीम की कप्तानी पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम के हाथों में दी है.
आईसीसी की इस वनडे टीम में सिर्फ दो ही भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. यह प्लेयर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. इस टीम में बतौर विकेटकीपर न्यूजीलैंड के टॉम लाथम को जगह मिली है, जो भारतीय सीरीज में कप्तानी भी संभाल रहे हैं.
2022 के लिए आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर
1. बाबर आजम (कप्तान), पाकिस्तान
2. ट्रैविस हेड- ऑस्ट्रेलिया
3. शाई होप- वेस्टइंडीज
4. श्रेयस अय्यर- भारत
5. टॉम लाथम (विकेटकीपर)- न्यूजीलैंड
6. सिकंदर रजा- जिम्बाब्वे
7. मेहदी हसन मिराज- बांग्लादेश
8. अल्जारी जोसेफ- वेस्टइंडीज
9. मोहम्मद सिराज- भारत
10. ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड
11. एडम जाम्पा- ऑस्ट्रेलिया
🌟 Unveiling the ICC Men's ODI Team of the Year 2022 🌟
— ICC (@ICC) January 24, 2023
Does your favourite player make the XI? #ICCAwards | Details 👇
पिछले साल हीरो रहे श्रेयस, इस साल फ्लॉप
श्रेयस अय्यर के लिए पिछला साल यानी 2022 काफी शानदार रहा था. वह भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 17 मैचों में 724 रन बनाए थे. मगर इस नए साल 2023 की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही है. अय्यर ने इस साल तीन मैच खेले हैं.
श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में 28, 28 और 38 रन बनाए. जबकि साल 2022 के आखिर में श्रेयस अय्यर ने दो टेस्ट मैच खेले थे. इसमें दो फिफ्टी लगाई थी. यानी की श्रेयस अय्यर 2022 की तरह इस साल जलवा नहीं दिखा सके हैं. श्रेयस पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज से बाहर चल रहे हैं.
इस दौरान तेज गेंदबाज सिराज ने 15 मैच खेले और 24 विकेट निकाले. उन्होंने 4.62 के इकॉनोमी रेट और 23.50 की औसत से इतने विकेट हासिल किए. 3/29 ये उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही.
आईसीसी वुमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर
1. एलिसा हीली (विकेटकीपर), ऑस्ट्रेलिया.
2. स्मृति मंधाना (भारत)
3. लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)
4. नेट साइवर (इंग्लैंड)
5. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
6. हरमनप्रीत कौर (कप्तान), भारत
7. अमेलिया केर (न्यूजीलैंड)
8. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
9. अयाबोंगा खाका (दक्षिण अफ्रीका)
10. रेणुका सिंह (भारत)
11. शबनीम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका)