scorecardresearch
 

ODI क्रिकेट के नियमों में 3 बदलाव, 5 जुलाई से होंगे लागू

वनडे क्रिकेट के नियमों में बदलाव हो गया है. बारबडोस में शुक्रवार को आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस में ODI नियमों में तीन अहम बदलाव किए गए. नए नियम 5 जुलाई से लागू होंगे.

Advertisement
X

वनडे क्रिकेट के नियमों में बदलाव हो गया है. बारबडोस में शुक्रवार को आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस में ODI नियमों में तीन अहम बदलाव किए गए. नए नियम 5 जुलाई से लागू होंगे.

Advertisement

ये हैं तीन बदलाव
1. अब हर तरह की नो बॉल पर फ्री हिट मिलेगी, पहले सिर्फ 'ओवरस्टेपिंग' नो बॉल पर फ्री हिट मिलती थी.
2. 41-50 ओवर के बीच में 30 यार्ड सर्कल के बाहर 5 फील्डर रखने की इजाजत होगी.
3. 15 से 40 ओवर के बीच कोई पावरप्ले नहीं लिया जा सकेगा. यानी बैटिंग पावरप्ले खत्म.

अब डबल सेंचुरी बनाने में छूटेंगे पसीने
बारबडोस में एन श्रीनिवासन की अध्यक्षता में हुई बैठक में आईसीसी चीफ एग्जीक्यूटिव्स कमेटी की ओर से मंजूर किए गए इन प्रस्तावों को आईसीसी बोर्ड ने भी हरी झंडी दे दी . वनडे क्रिकेट को आम तौर पर बल्लेबाजों का खेल माना जाता है और बाद के दिनों में हुए संशोधनों से बल्लेबाजों का ही फायदा हुआ है. लेकिन ताजा बदलाव स्लॉग ओवरों में गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होंगे. अब वनडे मैचों में डबल सेंचुरी बनाना आसान नहीं रह जाएगा.

Advertisement

आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड रिचर्डसन ने कहा, 'वर्ल्ड कप के बाद हमने वनडे क्रिकेट के नियमों की अच्छी तरह समीक्षा की है. नियमों में कोई बड़ा बदलाव करने की जरूरत नहीं थी. लेकिन हम फॉरमैट को फैन्स के लिए और आसान बनाना चाहते हैं, साथ ही गेंद और बल्ले के बीच एक संतुलन भी बनाने का मकसद है.'

आईसीसी बोर्ड के कुल 16 सदस्यों में चेयरमैन एन श्रीनिवासन के अलावा अनुराग ठाकुर भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement