ICC ODI World Cup 2023 venues Political Controversy: ICC ने 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 46 दिन तक चलने वाले वर्ल्ड कप मैच में कुल मिलाकर 48 मैच 12 वेन्यू पर होंगे. राउंड रॉबिन लीग फॉर्मेट में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी.
वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास मैच सहित मैच 12 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे. जिन 12 वेन्यू को मैच मिले हैं, उसे लेकर नया बखेड़ा भी शुरू हो गया है.
मोहाली को मेजबानी ना मिलने पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) भड़क उठा है. वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर भी तिरुवनंतपुरम को मेजबानी ना मिलने पर सवाल उठा चुके हैं. वैसे 2011 में दो वेन्यू नागपुर और मोहाली को मैच मिले थे. इस बार नागपुर को भी मेजबानी करने का मौका नहीं मिला है. मोहाली, नागपुर के अलावा इंदौर, राजकोट, रांची जैसे कई हाईप्रोफाइल क्रिकेट सेंटर को मैच नहीं मिले हैं. एमएस धोनी की भारतीय क्रिकेट में जिस तरह की पॉपुलैरिटी है, ऐसे में उनके गृहनगर रांची को मैच ना मिलने से कई स्थानीय क्रिकेट फैन्स निराश हुए हैं.
ऐसे तीन राउंड के बाद हुआ वेन्यू का फैसला
BCCI ने पहले 12 क्रिकेट एसोसिएशन के मैदानों को चुना था. इसमें अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, धर्मशाला, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट, मुंबई शामिल थीं. इसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन की मांग पर 15 वेन्यू पर चर्चा हुई. जिस पर मोहाली, पुणे और तिरुवनंतपुरम का नाम भी लिस्ट में शामिल हुआ.
इसके बाद BCCI ने 10 वेन्यू फाइनल किए. पहले से चुने गए 12 वेन्यू में इंदौर, गुवाहाटी, राजकोट को बाहर किया गया, पुणे को जगह मिली. वहीं तिरुवनंतपुरम के साथ गुवाहाटी और हैदराबाद को प्रैक्टिस मैचों की मेजबानी मिली.
वर्ल्ड कप वेन्यू को लेकर 'राजनीति' हुई!
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने वर्ल्ड कप मुकाबले की मेजबानी करने वाले शहरों में मोहाली को शामिल नहीं किए जाने की निंदा की. उन्होंने दावा किया कि मेजबान शहरों का चयन राजनीति कारणों से प्रेरित है. गुरमीत सिंह मीत हायर ने कहा, 'मोहाली क्रिकेट स्टेडियम 1996 और 2011 के विश्व कप के कुछ प्रमुख मुकाबलों का गवाह रहा है, लेकिन इस बार इसे एक भी मैच की मेजबानी का मौका नहीं दिया गया.' पंजाब के मंत्री ने ‘राजनीतिक हस्तक्षेप’ का आरोप लगाया और तंज कसते हुए कहा, ‘सब जानते हैं कि बीसीसीआई की अगुवाई कौन कर रहा है.’
Punjab Sports Minister Gurmeet Singh Meet Hayer condemns the exclusion of Mohali from the list of cities to host the ICC Cricket World Cup-2023
— ANI (@ANI) June 27, 2023
"The exclusion of Punjab's Mohali from the list of host cities for the tournament was due to political interference. Punjab government… pic.twitter.com/R7RVCejMfE
हालांकि मोहाली में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को मैच ना मिलने का कारण बताया जा रहा है. इसके अलावा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में लगातार अस्थिरता दिखी है. 1 साल में 3 लोग क्रिकेट एसोसिशन के प्रेसिडेंट बन चुके हैं.
वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर भी शेड्यूल को देखकर बुरी तरह भड़क उठे. उन्होंने वर्ल्ड कप के शेड्यूल को देखते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'यह देखकर निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम, जिसे कई लोग भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम कहते हैं, वह #WorldCup2023 की फिक्सचर लिस्ट से गायब है. अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, क्या एक या दो मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे?
It's a long tournament. They could have spread the joy a little better. Thiruvananthapuram, Mohali and Ranchi should have been given an opportunity to hold a World Cup match. It is not necessary for any one venue to get 4-5 matches. This is a big mistake on the part of BCCI:… pic.twitter.com/1HGVwKyPOQ
— ANI (@ANI) June 27, 2023
थरूर ने यह भी कहा कि किसी वेन्यू को 4 तो किसी को 5 मैच दिए गए हैं. ऐसे में इन वेन्यू को 2 या 3 मैच दिए जा सकते थे. वहीं अन्य वेन्यू को कुछ और मैच मिल सकते थे.
वेन्यू पर कांग्रेस vs कांग्रेस, थरूर- राजीव शुक्ला आमने-सामने
एक ओर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने वेन्यू पर अपनी मांग कही है. वहीं कांग्रेस नेता और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा,'पहली बार, वर्ल्ड कप के लिए 12 स्थानों को चुना गया है. इससे पहले, पिछले वर्ल्ड कप में इतने स्थानों को नहीं चुना गया था. इन 12 स्थानों में से, त्रिवेन्द्रम और गुवाहाटी में प्रैक्टिस मैच होंगे. वहीं अन्य स्थानों पर लीग मैच होंगे. इस बार अधिक केंद्रों को समायोजित किया गया है.
राजीव शुक्ला ने आगे कहा, 'दक्षिण क्षेत्र से चार स्थान, मध्य क्षेत्र से एक स्थान, पश्चिम क्षेत्र से दो स्थान, उत्तर क्षेत्र से दो स्थान चुने गए हैं. द्विपक्षीय सीरीज के मैच मोहाली को दिए जाएंगे और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.'
कई क्रिकेट सेंटर हुए निराश...
भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी नहीं मिलने पर मोहाली और इंदौर समेत देश के प्रमुख क्रिकेट केंद्रों के अधिकारियों ने निराशा जताई है. ICC और BCCI ने मंगलवार को वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया. जिसमें पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक दस शहरों में मैच खेले जाएंगे. मोहाली, इंदौर, राजकोट, रांची और नागपुर को एक भी मैच नहीं मिला है. वर्ल्ड कप के मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता में होंगे.
वर्ल्ड कप के लिए कैसे चुनी गईं वेन्यू?
आईसीसी टूर्नामेंट में आम तौर पर मेजबान आयोजन समिति द्वारा प्रस्तावित मेजबान शहरों को मंजूरी दे देती है. नियमित तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर रहे इंदौर को विश्व कप का एक भी मैच नहीं मिला है. इस बात पर कई लोग हैरान हुए हैं. मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने कहा, ‘इंदौर में 1987 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का मैच हुआ था. हमें दुख है कि इस बार इंदौर को बाहर रखा गया. पता नहीं बीसीसीआई की क्या मजबूरी थी. हमें लगा था कि इंदौर को मैच मिलेगा.’
2019 वर्ल्ड कप में थीं 11 वेन्यू
वर्ल्ड कप 2019 में 11 वेन्यू चुने गए थे. वहीं 2015 में 14 शहरों में मैच हुए थे. एक प्रदेश इकाई के क्रिकेट अधिकारी ने कहा, ‘हमें बताया गया था कि चार पांच बड़े महानगरों के अलावा क्षेत्र के आधार पर (उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, पूर्व, मध्य) को एक-एक मैच मिलेगा. अहमदाबाद स्टेडियम सबसे बड़ा होने के कारण वहां फाइनल खेला जाएगा.’
2011 में नहीं मिली थी मेजबानी, लेकिन इस बार मिला मौका
इस बार लखनऊ, पुणे, धर्मशाला और हैदराबाद ऐसी क्रिकेट वेन्यू हैं. जिन्हें 2011 में खेले गए ODI वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं मिली थी. लेकिन इस बार उनकी किस्मत खुल गई है. लखनऊ वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी करेगा. वहीं पुणे को भी 5 मैच आयोजित करने का मौका मिला है. धर्मशाला में भी इस बार 5 मैच होंगे. हैदराबाद के खाते में भी तीन मैच आए हैं.
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु
नॉकआउट स्टेज-कब हैं रिजर्व डे?
पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा.फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है.सभी तीन नॉक-आउट मैच दिन-रात के होंगे, ये मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे. अन्य मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे.