scorecardresearch
 

ICC Ranking: न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होते ही भारतीयों को नुकसान, वनडे रैंकिंग में फिसले कोहली-रोहित-धवन

न्यूजीलैंड दौरा खत्म होते ही ICC की वनडे रैंकिंग में भारतीय प्लेयर्स को बड़ा झटका लगा है. दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रहे शिखर धवन के अलावा नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है.

Advertisement
X
Virat Kohli, Rohit Sharma and Shikhar Dhawan (Getty)
Virat Kohli, Rohit Sharma and Shikhar Dhawan (Getty)

ICC Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (30 नवंबर) को वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय प्लेयर्स को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रहे शिखर धवन को भी रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है. 

Advertisement

धवन के साथ ही नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है. हालांकि यह दोनों न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं गए थे. दोनों को आराम दिया गया था. ब्रेक के चलते ही उन्हें बाकी खिलाड़ियों ने पीछे कर दिया है.

धवन को दो पायदान का हुआ नुकसान

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-1 से गंवा दी है. दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे. मगर तीनों मैचों में धवन की बैटिंग आई और उन्होंने कुल 103 रन ही बनाए. इसका प्रदर्शन के चलते उन्हें रैंकिंग में 2 पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है. धवन फिसलकर 15वें नंबर पर आ गए हैं. 

कोहली और रोहित ने भी नुकसान झेला

टॉप-10 वनडे बल्लेबाजों में दो ही भारतीय शामिल हैं. यह प्लेयर रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली हैं. इन दोनों को ही 1-1 पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है. कोहली फिसलकर 8वें पायदान पर आ गए हैं, जबकि रोहित 9वें नंबर पर आ गए हैं. इन दोनों को इंग्लिश प्लेयर जॉनी बेयरस्टो ने पछाड़ा है. बेयरस्टो दो पायदान की छलांग लगाकर 7वें नबंर पर आ गए हैं.

Advertisement
ICC ODI Ranking
Photo: ICC

वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर काबिज हैं. पाकिस्तान के ही इमाम उल हक दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को फायदा हुआ है. वह दो पायदान की छलांग लगाकर 34वें नंबर पर आ गए हैं. 27वें नंबर पर काबिज श्रेयस अय्यर को भी फायदा हुआ है.

भारतीय गेंदबाजों को भी हुआ बड़ा नुकसान

वनडे गेंदबाजों के टॉप-10 में कोई भी भारतीय नहीं है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव  को 2-2 पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है. बुमराह इस समय 14वें नंबर पर हैं. जबकि चहल 23वें और कुलदीप 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं. चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा 4 पायदान फिसलकर 57वें नंबर पर आ गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement