ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका पर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने के साथ ही आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में टीम इंडिया को पछाड़ते हुए नंबर वन पायदान पर कब्जा जमा लिया है.
चार बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले 114 रेटिंग अंक लेकर तीसरे स्थान पर थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका पर जीत के साथ ही उसके अंक टीम इंडिया के बराबर 117 अंक हो गए हैं. हालांकि दशमलव के बाद की गणना के आधार पर ऑस्ट्रेलिया भारत से 0.2 अंक आगे है. आईसीसी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका पांच रेटिंग अंक पीछे खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर 2002 से रैंकिंग शुरू होने के बाद से 498 सप्ताह तक टॉप पर रह चुका है. टीम इंडिया के पास हालांकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ 16 जनवरी से शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला के जरिए शीर्ष पर वापसी का मौका है. रैंकिंग में श्रीलंका चौथे और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है. इनके बीच सात मैचों की वनडे सीरीज बुधवार से शुरू होगी.
-इनपुट भाषा से