टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बनी हुई है जबकि बैट्समेन की लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर काबिज है. शुक्रवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में पिछले तीन महीने से बिना किसी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में शिरकत किए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (124) और न्यूजीलैंड (113) के बाद 110 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
टीम इंडिया साल 2016 में अब तक केवल आठ वनडे खेली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में पांच और जिम्बाब्वे के खिलाफ जून में तीन वनडे. जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम ने सभी तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया से केवल आखिरी वनडे जीत सकी थी.
AB के ठीक पीछे खड़े हैं कोहली
कोहली 813 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका के करिश्माई बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के ठीक पीछे दूसरे नंबर पर खड़े हैं. कोहली के ठीक बाद नंबर तीन के पायदान पर दक्षिण अफ्रीका के ही
अनुभवी हाशिम अमला हैं. भारतीय बल्लेबाजों में कोहली के अलावा रोहित शर्मा (7वें) और शिखर धवन (8वें) नंबर पर टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं. वनडे सूची और ऑल राउंडर
की लिस्ट में एक भी भारतीय शामिल नहीं है.
SA के पास रैंकिंग सुधारने का मौका
जहां तक टीम के भविष्य में आगे पीछे होने का सवाल है तो चौथी रैंकिंग की दक्षिण अफ्रीकी टीम के पास दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है क्योंकि वह 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक वर्ल्ड
चैंपियन और फिलहाल नंबर-1 रैंकिंग पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जहां अपना स्थान मजबूत करना चाहेंगे तो बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और
पाकिस्तान की निगाहें अपनी रैंकिंग में सुधार करने पर लगी होंगी.