साउथ अफ्रीका के लिए एक बार फिर पिंक वनडे भाग्यशाली साबित हुआ. भारत के खिलाफ छह वनडे मैचों की सीरीज में 0-3 से पिछड़ रही अफ्रीकी टीम ने चौथा वनडे जीतकर भारत की सीरीज जीत के इंतजार को और आगे बढ़ा दिया.
चहल-कुलदीप की ये नाकामी टीम इंडिया को पड़ी महंगी
जोहानिसबर्ग वनडे में भारत पर डी/एल मेथड के तहत 5 विकेट से जीत के बाद मेजबान टीम सीरीज में पहली बार जोश में दिखी. आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक 'आक्रामक' फोटो शेयर की है, जिसमें अफ्रीकी बल्लेबाजों की जोड़ी बीच क्रीज पर दहाड़ती नजर आ रही है. मैन मैन ऑफ द मैच हेनरिक क्लासेन ( 43*) और एंडिल फेहलुक्वायो ( 23*) नाबाद लौटे. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फेहलुक्वायो ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम की जीत तय की.
The Proteas in pink struck back at the Wanderers to bring fresh life into the #SAvIND ODI series winning by 5 wickets to make it 3-1 with two matches remaining.#SAvIND REPORT ➡️ https://t.co/ByXdKyaWUm pic.twitter.com/ZYlBefPtPB
— ICC (@ICC) February 11, 2018
इसके बाद फैंस के ऐसे-ऐसे कमेंट आए-
बारिश और तूफान ने भारतीय बल्लेबाजी गति को भंग कर दिया...
The rain and thunderstorm disturbed Indian batting momentum, otherwise, We can score 350 plus and can win this match also.
— Braja Gopal Sinha (@braja_sinha) February 11, 2018
मेजबानों को इंद्रदेव का धन्यवाद करना चाहिए...
Proteas must thank the weather gods...
— Justice4All (@Unathi_Kwaza) February 11, 2018
दक्षिण अफ्रीका की अद्भुत तस्वीर...
Wow wonderful picture with sauth African wanted 👌👏
— Mohammad shami (@Mdshamii11) February 11, 2018
अब 3-3 के लिए इंतजार कर रहे हैं...
Waste indian bowlers now wait for 3-3 😂
— DALE STEYN 🇿🇦 (@DALESTEYN05) February 11, 2018
— VSM BHAI (@vasimbhaiyat) February 11, 2018
गुलाबी रंग और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच गहरा रिश्ता है. खास बात यह है कि पिंक कलर हमेशा उनके लिए लकी साबित हुआ है, भारत के खिलाफ भी पिंक वनडे में साउथ अफ्रीका की जीत का सिलसिला जारी रहा. दरअसल, स्तन कैंसर के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए पिंक वनडे का नाम दिया गया है. जानिए कब-कब साउथ अफ्रीका ने यह वनडे जीता है-
1. विरुद्ध पाकिस्तान 34 रनों से 2013
2. विरुद्ध भारत 141 रनों से 2013
3. विरुद्ध वेस्टइंडीज 148 रनों से 2015
4. विरुद्ध इंग्लैंड 1 विकेट से 2016
5. विरुद्ध श्रीलंका 7 विकेट से 2017
6. विरुद्ध भारत 5 विकेट से 2018