scorecardresearch
 

ICC Rankings: बाबर आजम के ताज के करीब शुभमन गिल... आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा

वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं. बाबर के पहले 795 अंक थे, लेकिन अब उन्हें 9 पॉइंट्स का नुकसान हुआ है. ऐसे में शुभमन गिल इस पाकिस्तानी बल्लेबाज के करीब पहुंच चुके हैं.

Advertisement
X
Shubman Gill (AP Photo)
Shubman Gill (AP Photo)

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी के आगाज से एक हफ्ते पहले आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को फायदा पहुंचा है. गिल वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब एक स्थान के फायदे से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कटक में शतकीय पारी खेलने के बावजूद अब तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं.

Advertisement

शुभमन के पास टॉप पर पहुंचने का मौका

इस समय में वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं. बाबर के इस समय 786 अंक हैं. बाबर के पहले 795 अंक थे, लेकिन अब उन्हें 9 पॉइंट्स का नुकसान हुआ है. ऐसे में शुभमन गिल इस पाकिस्तानी बल्लेबाज के करीब पहुंच चुके हैं. शुभमन के 781 अंक हैं और वो बाबर से 5 अंक पीछे हैं.

देखा जाए तो रोहित शर्मा पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम से 13 रेटिंग अंक पीछे हैं. आईसीसी की वनडे रैंकिंग में विराट कोहली छठे और श्रेयस अय्यर 10वें स्थान पर हैं. यानी टॉप-10 में भारत के चार बल्लेबाज शामिल हैं. फखर जमां (13वें), केन विलियमसन (29वें), जोस बटलर (38वें), डेवोन कॉन्वे (40वें) और जो रूट (51वें) की बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement

odi rankings

गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप का जलवा

आईसीसी की वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में की सूची में राशिद खान टॉप पर काबिज हैं. महीष तीक्ष्णा (दूसरे), बर्नार्ड शोल्ज (तीसरे), शाहीन आफरीदी (चौथे) और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (पांचवें) भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं. रवींद्र जडेजा (11वें) और मोहम्मद शमी (13वें) टॉप-10 से बाहर हैंय अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी आईसीसी की वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर दो स्थान की छलांग लगाकर सातवें नंबर पर आ गए हैं.

टेस्ट रैंकिंग में ये बदलाव

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में कुछ बदलाव हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में वापस आ गए हैं. ख्वाजा दो पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि उनके साथी एलेक्स कैरी 11 पायदान की छलांग के साथ 18वें नंबर पर आ चुके हैं. उधर श्रीलंका के कुसल मेंडिस टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 14 स्थान की छलांग के साथ 28वें नंबर पर आ गए हैं. जबकि आयरिश खिलाड़ियों लोर्कन टकर (पांच पायदान ऊपर 49वें स्थान पर) और एंडी मैकब्राइन (17 पायदान ऊपर 70वें स्थान पर) को भी फायदा पहुंचा है.

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने अपने टेस्ट करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है. लायन टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी (14 स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर) को भी फायदा पहुंचा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement