ICC Pitch Ratings for India Vs Australia Test Series: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने पिच रेटिंग जारी कर दी है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज के पांच मैचों में से चार को 'बहुत अच्छी' (Very good) रेटिंग मिली है, जो आईसीसी के पिच रैंकिंग पैमाने पर सर्वोच्च है.
पर्थ स्टेडियम, एडिलेड ओवल, गाबा और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिचों जो पहले चार टेस्ट के लिए मैदान थे को 'बहुत अच्छी' (very good) रेटिंग दी गई. वहीं सिडनी में अंतिम टेस्ट के लिए यूज की गई पिच को 'संतोषजनक' (satisfactory) रेटिंग मिली, जो ICC के पैमाने पर दूसरी सबसे बड़ी रेटिंग है.
साल 2023 में ICC ने अपनी पिच रेटिंग प्रणाली में सुधार किया और इसे छह श्रेणियों से घटाकर चार कर दिया. जो अब बहुत अच्छी (very good), संतोषजनक (Satisfactory), असंतोषजनक (Unsatisfactory) और अनुपयुक्त (unfit) है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट ऑपरेशन और शेड्यूलिंग प्रमुख पीटर रोच ने कहा- हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए तैयार की गई पिचों की गुणवत्ता से खुश हैं और देश भर के क्यूरेटर और वेन्यू की कड़ी मेहनत के लिए आभारी हैं. हम ऐसी पिचों को प्रोत्साहित करते हैं जो उस स्थान की अनूठी विशेषताओं को सामने लाती हैं और यह लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की विशेषता रही है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह एक कारण है कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट इतना लोकप्रिय है.
पीटर ने आगे कहा- हम घरेलू टीम के अनुकूल या सीरीज में हमारी स्थिति के अनुकूल विकेट तैयार करने की कोशिश नहीं करते हैं. हम बल्ले और गेंद के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा और ऐसी पिचें चाहते हैं जिनसे नतीजा निकलने की संभावना हो.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में क्रिकेट की 2 महाशक्तियों के बीच एक भयंकर मुकाबला हुआ. भारत ने पर्थ में 295 रनों की शानदार जीत दर्ज की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में जीत के साथ वापसी की.
इस बीच गाबा में बारिश से प्रभावित टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ. ऑस्ट्रेलिया की जीत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उनका सामना लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका से होगा. इस सीरीज की जीत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उनके लंबे इंतजार को भी खत्म कर दिया, जिसे उन्होंने आखिरी बार 2014-15 में जीता था.