ICC made 2 Pitch in Oval, India vs Australia WTC Final 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी. यह खिताबी मुकाबला आज (7 जून) से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा. WTC फाइनल को लेकर भारतीय टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है. मगर इसी बीच पिच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, द ओवल स्टेडियम मैनेजमेंट ने WTC फाइनल के लिए दो पिच तैयार की हैं. यह फैसला देशभर में चल रहे ऑयल प्रोटेस्ट के चलते लिया है. ऐसा डर है कि कहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग पिच खराब ना कर दें. यदि ऐसा होता है तो दूसरी पिच पर मैच कराया जा सकता है.
वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कहा- यह एक चैंपियनशिप फाइनल का मैच है. ऐसे में हम सभी तरह की चीजों के लिए तैयार हैं. हम चाहते हैं कि फाइनल का नतीजा निकले.
दरअसल, लंदन में इन दिनों 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों के तहत प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं. इनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इन परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दे. ऐसा माना जा रहा है कि पिच को यह प्रदर्शनकारी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
The Captains 👍
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023
The Championship Mace 👌
The Big Battle 💪
All In Readiness for the #WTC23#TeamIndia pic.twitter.com/Ep10vb2aj5
ये हैं पिच संबंधी नियम
लंदन में चल रहे ऑयल प्रोटेस्ट के चलते दो पिचों को तैयार करने का आईसीसी का निर्णय सावधानी के तहत लिया गया है. ऐसी आशंका है कि साउथ लंदन में मौजूद इस ग्राउंड में मैच के दौरान संभावित घुसपैठ हो सकती है. इसी कारण आईसीसी ने यह फैसला किया है.
पहली बार हो रहा है ऐसा!
क्रिकेट इतिहास में संभवत: ऐसा पहली बार हो रहा है कि कि किसी एक मैच के लिए दो पिच बनाई गई हों. वहीं ICC ने प्रदर्शन के खतरे को देखते हुए में प्लेइंग कंडीशन्स में भी बदलाव किया है. इसमें एक नया क्लॉज 6.4 भी जोड़ा गया है. जो टेस्ट से पहले या उसके दौरान पिच के नुकसान की संभावना को दिखाता है. WTC फाइनल खेल रहीं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को इस संभावित खतरे के बारे में सूचित कर दिया गया है, हालांकि मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय भी किए जा रहे हैं.
ICC का वो नियम, जिसके तहत पिच बदल सकते हैं
क्लॉज 6.4: पिच को बदलना
6.4.1: यदि मैदानी अंपायर यह निर्धारित करते हैं कि मैच पिच पर खेल जारी रखना असुरक्षित या अनुचित है, तो वे खेल को रोक देंगे और तुरंत आईसीसी मैच रेफरी को सूचना देंगे.
6.4.2: ऑन-फील्ड अंपायर और आईसीसी मैच रेफरी दोनों कप्तानों के साथ परामर्श करेंगे.
6.4.3: यदि कप्तान खेल को फिर से शुरू करने के लिए सहमत होते हैं, तो खेल फिर से शुरू हो जाएगा.
6.4.4: यदि खेल को फिर से शुरू करने का निर्णय नहीं लिया जाता है, तो ऑन-फील्ड अंपायर, ICC मैच रेफरी के परामर्श कर यह निर्णय करेंगे कि क्या मौजूदा पिच को रिपेयर किया जा सकता है. वहीं से मैच फिर से शुरू हो सकता है जहां से इसे रोका गया था. आईसीसी मैच रेफरी को इस बात पर भी विचार करेगा कि पिच को रिपेयर करने से किसी एक टीम को गलत फायदा ना पहुंचे.
6.4.5: यदि डिसीजन यह होता है कि मौजूदा पिच रिपेयर नहीं हो सकती है. ऐसे में मैच रेफरी आईसीसी के साथ मिलकर उसी स्थान पर दूसरी पिच पर मैच जारी रखने के विकल्पों का पता लगाएगा, बशर्ते आईसीसी संतुष्ट हो कि नई पिच सारे मानक को पूरा करती हो.
6.4.6: यदि मैच के किसी भी निर्धारित दिन (रिजर्व दिन सहित) पर उसी स्थान पर किसी अन्य पिच पर मैच को फिर से शुरू करना संभव नहीं है, तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा (कोई परिणाम नहीं)।
6.4.7: ऊपर बताए गए प्रोसेस के दौरान, ICC मैच रेफरी दोनों कप्तानों और ग्राउंड अथॉरिटी को सूचित करेगा. ग्राउंड अथॉरिटी के प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि उचित और समय पर सार्वजनिक घोषणाएं की जाएं.
पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलेगा
ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस ने पिच के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि पिच पर कुछ घास जरूर है, लेकिन यहां बल्लेबाजों को भी काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया है कि यदि धूप खिली रहेगी, तो टीम इंडिया को फायदा होगा. जबकि आसमान छाए रहने पर कंगारू टीम फायदा ले सकती है.
ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए ओवल मैदान की पिच उछाल भरी रहेगी. यानी यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
वैसे ओवल की पिच पारंपरिक रूप से उछाल भरी ही होती है और यह बल्लेबाजी के लिए भी अनुकूल होती है. मगर इस बार यह पिच कैसा व्यवहार करेगी, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. इसका कारण है कि WTC फाइनल पहला टेस्ट मैच होगा जो कि जून में यहां खेला जाएगा.
📽️ Oval Diaries ft. #TeamIndia 🏏#WTC23 pic.twitter.com/KM4fL8DgKj
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड (ओवल में)
• भारत- 14 टेस्ट, 2 जीत, 5 हार, 7 ड्रॉ
• ऑस्ट्रेलिया- 38 मैच, 7 जीत, 17 हार, 14 ड्रॉ
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रिकॉर्ड
कुल 106 मैच- भारत जीता 32, ऑस्ट्रेलिया जीता 44, 29 ड्रॉ, 1 टाई
धूप निकली तो टीम इंडिया को फायदा
बता दें कि मैच से एक दिन पहले (6 जून) शाम को पिच पर घास दिख रही थी, लेकिन खेल शुरू होने से पहले इसे काटा जा सकता है. यदि बादल छाए रहे तो इससे ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिल सकता है, जबकि भारतीय टीम चाहेगी कि धूप खिली रहे.
फोर्टिस ने भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से उनके यूट्यूब चैनल पर कहा, 'यह ओवल की अच्छी पिच होगी. एक चीज है कि इसमें उछाल होगी. पिच उछाल भरी होगी. उम्मीद है कि बारिश नहीं होगी.'
— BCCI (@BCCI) June 5, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के डिटेल्स:
- तारीख- 7 से 11 जून, 2023
- स्थान- द ओवल मैदान, लंदन
- टीमें- भारत और ऑस्ट्रेलिया
- रिजर्व डे- 12 जून
Two days to go for the #WTCFinal and this is how the pitch looks like 🔎
— DK (@DineshKarthik) June 5, 2023
What is your playing XI gonna be? 🧐 pic.twitter.com/wLyYHr4vcy
WTC फाइनल के लिए दोनों स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.