scorecardresearch
 

ICC Ranking: विराट कोहली को मिला शतक का फायदा, रोहित शर्मा और सिराज ने भी मचाया गदर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को बड़ा फायदा मिला है. कोहली और रोहित बल्लेबाजी की रैंकिंग में टॉप-10 में काबिज हैं. जबकि सिराज ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया है....

Advertisement
X
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Getty)
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Getty)

Virat Kohli ICC Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (11 जनवरी) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने धूम मचा दी है. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे मैच में शतक जमाया था, जिसका उन्हें बम्पर फायदा मिला है.

Advertisement

वनडे बल्लेबाजी की रैंकिंग में विराट कोहली को दो पायदान का फायदा हुआ और वो छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं. टॉप-10 में कोहली के अलावा दूसरे भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्हें एक पायदान का फायदा हुआ. रोहित अब 8वें नबंर पर पहुंच गए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने लगाया शतक

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार प्लेयर कोहली ने मंगलवार (10 जनवरी) को ही श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में 87 बॉल पर 113 रनों की शतकीय पारी खेली है. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 67 बॉल पर 83 रन बनाए थे. गेंदबाजी में उमरान मलिक ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए थे. यह मैच भारतीय टीमने 67 रनों से जीत लिया.

स्मिथ और बेयरस्टो को हुआ नुकसान

Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ एक पायदान फिसलकर 7वें नंबर पर पहुंच गए. जबकि इंग्लिश प्लेयर जॉनी बेयरस्टो दो स्थान फिसलकर 9वें नंबर पर आ गए हैं. इनके अलावा टॉप-10 बल्लेबाजी की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 891 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार हैं.

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में सिराज को फायदा

श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है. गेंदबाजों की रैंकिंग में सिराज ने 4 पायदान की छलांग लगाकर अब 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया है और भारतीयों में नंबर-1 बन गए हैं. सिराज से ऊपर कोई भारतीय गेंदबाज रैंकिंग में नहीं है. जबकि बुमराह एक पायदान फिसलकर 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement