scorecardresearch
 

ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली दूसरे स्थान पर बरकरार, बुमराह को नुकसान

भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah during India nets earlier this year.(Getty)
Jasprit Bumrah during India nets earlier this year.(Getty)

Advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं, जिसमें शीर्ष 10 में दो अन्य भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं. मंगलवार को जारी रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नौवें स्थान पर खिसक गए.

कोहली 886 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा (766) और अजिंक्य रहाणे (726) भी बल्लेबाजी सूची में क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर कायम हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं.

बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर खिसक गए, जबकि रवींद्र जडेजा ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर बरकरार हैं.

साउथेम्प्टन में ड्रॉ टेस्ट के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर वापसी की, जबकि इंग्लैंड की स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की अनुभवी तेज गेंदबाजी जोड़ी को भी फायदा हुआ है.

Advertisement

फरवरी में करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल करने वाले बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 47 रनों की बदौलत एक बार फिर यह रैंकिंग हासिल की. साउथेम्प्टन में अर्धशतक जड़ने वाले पाकिस्तान के आबिद अली (49) और मोहम्मद रिजवान (75) ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.

ब्रॉड दूसरे टेस्ट में 56 रन देकर चार विकेट चटकाने के बाद एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि 60 रन देकर तीन विकेट हासिल करने वाले एंडरसन दो स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर हैं.

इंग्लैंड की पारी में 28 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास दो स्थान के फायदे से आठवें पायदान पर हैं. बल्लेबाजों की सूची में इंग्लैंड के जैक क्राउली 53 रन की पारी के बाद करियर के सर्वश्रेष्ठ 81वें स्थान पर हैं.

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और कप्तान जो रूट ने अपना क्रमश: सातवां और नौवां बरकरार रखा है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में भारत 360 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (296) का नंबर आता है. इंग्लैंड 279 अंकों के साथ तीसरे, जबकि पाकिस्तान 153 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड (180) है.

Advertisement
Advertisement