scorecardresearch
 

सबसे कम रन देकर 12 विकेट लेने वाले ओकीफे की रैंकिंग में लंबी छलांग

स्टीव ओ कीफे ने आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 33 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाई है.

Advertisement
X
स्टीव ओकीफे
स्टीव ओकीफे

स्टीव ओकीफे ने आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 33 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाई है. ऑस्ट्रेलिया के इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने करियर का सर्वोच्च 29वां स्थान हासिल कर लिया है. ओकीफे ने पुणे टेस्ट में 70 रन देकर कुल 12 विकेट चटकाए थे. वे टेस्ट क्रिकेट में 12 विकेट लेने वाले सबसे किफायती गेंदबाज भी बन गए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के जॉर्ज लोहमैन के नाम था. लोहमैन ने 1896 में जोहांसबर्ग टेस्ट में 71 रन देकर 12 विकेट चटकाए थे.

Advertisement

 सर्वाधिक रेटिंग में स्मिथ दुनिया के छठे बल्लेबाज बने
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आईसीसी रैंकिंग में 939 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो उनके करियर का सर्वोच्च है. सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने के मामले में स्मिथ दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे अधिक रेटिंग अंक डॉन ब्रैडमैन (961), लेन हटन (945), जैक हॉब्स (942), रिकी पोंटिंग (942) और पीटर मे (941) के हैं. स्मिथ ने पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में 109 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया यह मैच 333 रनों से जीता.

Advertisement
Advertisement