इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल, ICC द्वारा जारी की गई ताजा टी-20 रैंकिंग में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
ICC की टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 131 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है, जबकि भारत उससे सिर्फ 8 अंक कम लेकर 123 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
टीम इंडिया में चयन के बाद क्रुणाल पंड्या का भावुक ट्वीट, वाइफ ने दिया ये रिएक्शन
हाल ही में टीम इंडिया ने अपने ब्रिटेन दौरे पर आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी, जिसका उसे जबरदस्त फायदा मिला है. भारत को एक स्थान का फायदा हुआ.
राहुल द्रविड़ 'ICC हॉल ऑफ फेम' में शामिल, पांचवें भारतीय बने
टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद 8वें नंबर पर खिसक गए हैं. गेंदबाजी में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं.
टीम रैंकिंग
टीम मैच रेटिंग
1. पाकिस्तान 26 131
2. भारत 33 123
3. ऑस्ट्रेलिया 16 122
4. इंग्लैंड 18 118
5. न्यूजीलैंड 22 116
6. दक्षिण अफ्रीका 18 114
7. वेस्टइंडीज 18 114
8. अफगानिस्तान 25 91
9. श्रीलंका 27 85
10. बांग्लादेश 24 70
टॉप 10 बल्लेबाज
1. बाबर आजम पाकिस्तान 846
2. कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 801
3. ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 799
4. एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 763
5. इविन लुइस वेस्टइंडीज 753
6. मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 747
7. एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 679
8. विराट कोहली भारत 670
9. मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान 659
10. हेमिलटन मासाकाद्जा जिम्बाब्वे 648
टॉप 10 गेंदबाज
1. राशिद खान अफगानिस्तान 813
2. शादाब खान पाकिस्तान 733
3. युजवेंद्र चहल भारत 706
4. इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 700
5. सैमुअल बद्री वेस्टइंडीज 674
6. मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 665
7. इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 650
8. मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 638
9. इमाद वसीम पाकिस्तान 612
10. जसप्रीत बुमराह भारत 609