scorecardresearch
 

ICC वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर भारत, ऑस्ट्रेलिया के छह अंक पीछे

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2015 में भले ही खिताब बचाने उतरेगी, लेकिन एक सच यह भी है कि इस दौरान आईसीसी रैंकिंग में भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है.

Advertisement
X
टीम इंडिया की फाइल फोटो
टीम इंडिया की फाइल फोटो

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2015 में भले ही खिताब बचाने उतरेगी, लेकिन एक सच यह भी है कि इस दौरान आईसीसी रैंकिंग में भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है.

Advertisement

हाल ही में संपन्न त्रिकोणीय श्रृंखला में एक भी मैच जीतने में नाकाम रही टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से छह अंक पीछे है. इंग्लैंड को हराकर फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के 120 अंक है, जबकि भारत के 114 और दक्षिण अफ्रीका के 113 अंक हैं. वर्ल्ड कप 14 फरवरी से शुरू होगा, जबकि अभ्यास मैच आठ से 13 फरवरी तक खेले जाएंगे.

खिलाड़ि‍यों की रैंकिंग में विराट कोहली बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स टॉप और हाशिम अमला दूसरे स्थान पर हैं. अन्य भारतीय में शिखर धवन सातवें नंबर पर हैं, जबकि धोनी उनसे एक पायदान नीचे हैं.

गेंदबाजी में कोई भी भारतीय खि‍लाड़ी टॉप 10 में नहीं है. मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 13वें और रविंद्र जडेजा 14वें स्थान पर हैं. पाकिस्तान के सईद अजमल टॉप पर हैं.

Advertisement
Advertisement