scorecardresearch
 

ICC Rankings: ODI रैंकिंग में कोहली दूसरे नंबर पर कायम, टी20 में हेजलवुड को बंपर फायदा

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच एक स्थान की गिरावट के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं. फिंच आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में एक बार फिर अनसोल्ड रहे थे.

Advertisement
X
Kohli (getty)
Kohli (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 रैंकिंग में हेजलवुड नंबर-2 पॉजिशन पर
  • ओडीआई रैंकिंग में बाबर आजम टॉप पर कायम‌

ICC Rankings: आईसीसी ने बुधवार को पुरुषों की नवीनतम रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को बंपर फायदा हुआ है. हेजलवुड टी20 की बॉलिंग रैंकिंग में चार स्थानों की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हेजलवुड ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में लगभग आठ की औसत से इतने ही विकेट लिए हैं.

Advertisement

गेंदबाजी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी पहले स्थान पर कायम हैं. श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा और इंग्लैंड के आदिल राशिद एक-एक गिरकर क्रमशः तीसरे एवं चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वानिंदु हसरंगा कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद मंगलवार रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भाग नहीं ले पाए थे.

टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच एक स्थान की गिरावट के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं. फिंच आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में एकबार फिर अनसोल्ड रहे थे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे एक स्थान ऊपर उठकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

टी20 कीऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा यूएई के रोहन मुस्तफा को हुआ है, जो पांच स्थानों की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.‌ इस सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 265 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर हैं. इसके बाद शाकिब अल हसन एवं मोईन अली का नंबर आता है.

Advertisement

ओडीआई रैंकिंग में बाबर का जलवा

नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में बहुत कम हलचल देखने को मिली है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ओडीआई बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे और कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. कोहली के 811, जबकि रोहित के 791 रेटिंग अंक हैं.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. जबकि बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन सर्वोच्च ऑलराउंडर हैं.






 

Advertisement
Advertisement