scorecardresearch
 

ICC Pitch Rating: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को लेकर बखेड़ा, आईसीसी ने दी गंदी रेटिंग, जानें पुणे-वानखेड़े पर क्या कहा

आईसीसी ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई पिचों की रेटिंग जारी की है. आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस्तेमाल की गई एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को शानदार करार दिया. हालांकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को झटका लगा है.

Advertisement
X
 कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम (@Getty Images)
कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम (@Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. 24 साल बाद भारतीय टीम का अपने घर पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ. इससे पहले उसे साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

हार के बाद पिच पर उठे थे सवाल, अब ICC ने दी रेटिंग

न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद पिच पर भी सवाल खड़े हुए थे. हरभजन समेत कुछ दिग्गजों ने टीम इंडिया की हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा था. बता दें कि बेंगलुरु में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ही केवल पांचवें दिन गया था, वो भी बारिश की वजह से. जबकि पुणे और वानखेड़े टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही न्यूजीलैंड ने जीत लिए थे.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की हार के बाद पिच पर उठे सवाल, हरभजन सिंह बोले- टर्निंग ट्रैक बन गए दुश्मन

अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई पिचों की रेटिंग जारी की है. आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस्तेमाल की गई चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को 'बहुत अच्छा' माना है. जबकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आउटफील्ड को आईसीसी मैच रेफरी जेफ क्रो ने असंतोषजनक रेटिंग दी है. हालांकि कानपुर की पिच को क्रो ने संतोषजनक रेटिंग दी.  

Advertisement

बता दें कि ग्रीन पार्क स्टेडियम की खराब जल निकासी प्रणाली के कारण बांग्लादेश के खिलाफ कुल मिलाकर दिन का खेल हो सका था. हालांकि भारतीय टीम वह मुकाबला जीतने में सफल रही थी. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस्तेमाल किए गए सभी तीन टेस्ट वेन्यू- बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को आईसीसी मैच रेफरी से 'संतोषजनक' रेटिंग मिली.

BAN के खिलाफ T20 सीरीज की पिचों को ग्रीन सिग्नल

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए इस्तेमाल किए गए ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद की बड़े स्कोर वाली पिचों को बहुत अच्छी रेटिंग मिली क्योंकि वे टी20 फॉर्मेट की आवश्यकताओं के अनुरूप थे. हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट, बीसीसीआई और स्थानीय क्यूरेटर यह जानकर बहुत खुश नहीं होंगे कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड बून ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस्तेमाल की गई किसी भी टेस्ट मैच की पिच को 'संतोषजनक' से बेहतर रेटिंग नहीं दी.

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच में अत्यधिक नमी थी, जिसके कारण भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रनों पर ऑल आउट हो गया. जबकि पुणे और मुंबई दोनों ही विकेट पूरी तरह से स्पिन के अनुकूल थे, जो अच्छे टेस्ट मैच विकेट के लिए निर्धारित मानदंडों का सख्ती से पालन नहीं करते थे. लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अच्छे व्यक्तिगत बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण दोनों विकेट को 'संतोषजनक' रेटिंग मिली.

Live TV

Advertisement
Advertisement