scorecardresearch
 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को ICC ने बताया 'घटिया'

ICC ने चौथे एशेज टेस्ट के लिए इस्तेमाल हुई मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को 'घटिया' करार दिया है.

Advertisement
X
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने मंगलवार को कहा कि 'आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की पिच सबसे खराब है.' इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया और  इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला गया था.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को देना होगा जवाब

आईसीसी मैच रेफरी रंजन मुदुगले ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है. इसमें आईसीसी मैच के अधिकारियों ने एमसीजी की पिच पर चिंता जताई है, क्योंकि इसमें खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 327 रन बनाए थे और दूसरी पारी 263 रनों पर घोषित कर दी थी. इसमें इंग्लैंड ने एक पारी में ही 491 रन बनाए थे.

एजेंसी के मुताबिक इस रिपोर्ट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी दे दिया गया है और इस प्रतिक्रिया देने के लिए सीए के पास 14 दिनों का समय है. मुदुगले ने कहा, "एमसीजी पिच पर बाउंस मध्यम था, लेकिन उसकी पेस धीमी थी.'

Advertisement

मेलबर्न की पिच को लेकर स्मिथ और रुट ने दी तीखी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा, 'पांच दिन तक चले टेस्ट मैच में पिच का नेचर नहीं बदला. ऐसे में देखा जाए, तो पिच बल्ले और गेंद के बीच समान संतुलन नहीं बना पा रही थी. इसमें न यह बल्लेबाज के अनुरूप काम कर रही थी और न ही गेंदबाज के अनुरूप.'

ICC ने पिच को दी खराब रेटिंग

एमसीजी में खेला गया टेस्ट मैच आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत रेट किया गया हालिया टेस्ट मैच है. इस जांच के तहत अगर किसी मैदान की पिच को खराब बताया जाता है, तो आयोजन स्थन के मैरिट अंक कम हो जाते हैं.

कप्तान कोहली का 'हनीमून पीरियड' खत्म, अब शुरू होगी असल परीक्षा

अगर किसी मैच के रेफरी ने किसी मैदान की पिच को सामान्य से नीचे मापा है, तो उस स्टेडियम के खाते में एक डीमैरिट अंक जु़ड़ जाता है. इसके अलावा, अगर किसी स्टेडियम की पिच को खराब माना जाता है, तो उसके खाते में तीन डीमैरिट अंक शामिल हो जाते हैं.

ऐसे में अगर किसी स्टेडियम के खाते में पांच डीमैरिट अंक जुड़ते हैं, तो 12 माह के लिए किसी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन से प्रतिबंधित कर दिया जाता है. वहीं अगर किसी स्टेडियम के खाते में 10 डीमैरिट अंक जुड़ते हैं, तो उसके प्रतिबंध की अवधि को 24 माह किया जाता है.

Advertisement
Advertisement