scorecardresearch
 

ICC ने एमिरेट्स एयरलाइन से करार अगले 7 सालों के लिए बढ़ाया

आईसीसी और एमिरेट्स एयरलाइन ने अपना करार अगले सात साल के लिए बढ़ा दिया है और इस तरह से अब वह 2016 से 2023 तक आईसीसी की सभी प्रतियोगिताओं के लिए ये दोनों पार्टनर बने रहेंगे.

Advertisement
X
इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल
इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एमिरेट्स एयरलाइन ने अपना करार अगले सात साल के लिए बढ़ा दिया है और इस तरह से अब वह 2016 से 2023 तक आईसीसी की सभी प्रतियोगिताओं के लिए ये दोनों पार्टनर बने रहेंगे.

आईसीसी और एमिरेट्स के रिश्ते 2002 से बने थे. तब यह एयरलाइन प्रायोजक के तौर पर आईसीसी से जुड़ी थी. इसके बाद एमिरेट्स 2007 से 2015 तक आईसीसी का आधिकारिक भागीदार बना था और वह आईसीसी अंपायर एलीट पैनल और मैच रेफरी का आधिकारिक प्रायोजक बना था.

2023 तक आईसीसी और एमिरेट्स के बीच करार के नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के आसार हैं. इस दौरान आईसीसी को अन्य इवेंट्स के साथ साथ वर्ल्ड टी20 2020, दो चैंपियंस ट्रॉफी और दो वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन करना है.

Advertisement
Advertisement