scorecardresearch
 

ICC Awards 2021: न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर को मिला ICC Spirit of Cricket अवॉर्ड

साल 2021 में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल के दौरान हुए एक वाकये के लिए कीवी ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को ICC Spirit of Cricket अवॉर्ड से नवाजा गया है.

Advertisement
X
Daryl Mitchell (Getty)
Daryl Mitchell (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डैरिल मिचेल को मिला ICC Spirit of Cricket अवॉर्ड
  • अवॉर्ड जीतने वाले चौथे कीवी खिलाड़ी बने मिचेल

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को 2021 का ICC Spirit of Cricket अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह अवॉर्ड  मैदान पर बेहतर खेल भावना के लिए दिया जाता है. 30 साल के मिचेल यह खिताब जीतने वाले चौथे कीवी खिलाड़ी बने. इससे पहले डेनियल विटोरी, ब्रैंडन मैक्कुलम और केन विलियमसन को यह खिताब मिल चुका है. 

Advertisement

पिछले साल अबु धाबी में खेले गए ICC टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल के दौरान मिचेल की खेल भावना की प्रशंसा की गई थी और अब आईसीसी ने उन्हें यह सम्मान दिया है.

विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था. इस मुकाबले में मिचेल ने 47 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई थी. मिचेल और जिमी नीशाम की पार्टनरशिप के दौरान हुए वाकये के लिए मिचेल को यह अवॉर्ड दिया गया है. 

दरअसल उस साझेदारी के दौरान नीशाम ने आदिल राशिद की एक गेंद को सीधा खेला, जिसे रोकने के लिए खुद गेंदबाज आगे बढ़ा और रास्ते में डैरिल मिचेल आ गए. मिचेल ने अपनी गलती मानते हुए रन लेने से मना कर दिया. नीशाम उस वक्त आधी पिच तक दौड़ लगा चुके थे. मिचेल की इसी खेल भावना की वजह से उनका सम्मान किया गया है. नीशाम और मिचेल ने मिलकर उस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड को जीत दिलाई थी. नीशाम ने मात्र 11 गेंदों में 27 रन बनाकर पूरा मैच पलट दिया था. 

Advertisement
Daryl Mitchell and Adil Rashid (Getty)
Daryl Mitchell collides with Adil Rashid in an attempt to steal a run

अवॉर्ड जीतने के बाद डैरिल मिचेल ने कहा, 'इस अवॉर्ड को जीतना मेरे लिए गर्व की बात है, उस विश्व कप में एक बेहतरीन अनुभव रहा... मुझे उस मुकाबले में लगा कि मैं राशिद के रास्ते में आ गयाथा, जिसके बाद मैंने नीशाम को रन के लिए मना कर दिया, हम बिना किसी विवाद के एक बड़े गेम को खेलना चाहते थे और अंत में हम जीतने में भी कामयाब रहे.... खेल भावना को बनाए रखना खेल के लिए जरूरी भी है.'

कीवी ऑलराउंडर के निर्णय की तारीफ उस वक्त कमेंट्री कर रहे नासिर हुसैन ने भी की थी. उन्होंने कहा था कि इसी तरह के खेल के लिए न्यूजीलैंड की टीम पहचानी जाती है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. 

 

Advertisement
Advertisement