Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 4-1 से जीतने का बड़ा इनाम भारतीय खिलाड़ियों को भी मिला है. बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में टी20 में भारत के बल्लेबाजों का कब्जा दिखा. इस टी20 रैकिंग की लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हैं.
इनमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. वहीं मिस्ट्री स्पिनर, वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.
ताजा टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजी की लिस्ट में भी बड़ा उलटफेर हुआ है, क्योंकि वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन ने फिर से नंबर एक गेंदबाज का स्थान हासिल कर लिया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सितारों ने टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है.
अभिषेक शर्मा ने मुंबई में रविवार को इंटरनेशनल टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में 135 रन बनाए. जिसके परिणामस्वरूप बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में 38 स्थान की छलांग लगाई.
अभिषेक की वो ऐतिहासिक पारी सिर्फ 54 गेंदों पर पूरी हुई और यह किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट (T20I) में खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी थी. नतीजतन 24 वर्षीय अभिषेक बल्लेबाजों की ताज़ा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए.
ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, लेकिन वानखेड़े में अपने रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रयासों के बाद अभिषेक उनसे केवल 26 रेटिंग अंक पीछे हैं, जबकि भारत के तीन खिलाड़ी टॉप 5 में शामिल हैं.
तिलक वर्मा तीसरे और कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं और वे हेड के करीब हैं, जबकि हार्दिक पंड्या (पांच पायदान ऊपर 51वें स्थान पर) और शिवम दुबे (38 पायदान ऊपर 58वें स्थान पर) भी इंग्लैंड के खिलाफ कुछ अच्छे स्कोर के बाद अपनी रैकिंग सुधारने में सफल रहे.
अकील हुसैन ने नंबर 1 T-20 गेंदबाज
टी-20 गेंदबाजों की नवीनतम रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती 14 विकेट लेकर तीन पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं रवि बिश्नोई (चार पायदान ऊपर छठे स्थान पर) भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पांच विकेट लेने के बाद टी20 गेंदबाजों की सूची में ऊपर चढ़ गए हैं. वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन ने नंबर 1 गेंदबाज के रूप में अपना स्थान फिर से हासिल कर लिया है, जो एक सप्ताह पहले आदिल राशिद से पिछड़ गए थे.
ICC टेस्ट रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया का जलवा
नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बढ़त मिली है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने हाल ही में गॉल में पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 242 रनों से हराया था. कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ अपने 35वें टेस्ट शतक के बाद टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी छह स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने इस दौरान 232 रन का अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया था.
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नाथन लायन दो स्थानों के सुधार के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क गॉल में अपने प्रदर्शन के बाद दो स्थानों के सुधार के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं.