ICC T20 Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को टी-20 इंटरनेशनल की ताजा क्रिकेट रैंकिंग जारी की गई है. इस रैंकिंग में टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल को एक पायदान का फायदा हुआ है, अब केएल राहुल चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली दसवें पायदान पर बने हुए हैं.
बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के दो बल्लेबाज मौजूद हैं, इनमें चौथे नंबर पर केएल राहुल और 10वें नंबर पर विराट कोहली हैं. जबकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 11वें नंबर पर हैं. टी-20 में बॉलर और ऑलराउंडर की लिस्ट में कोई भी भारतीय टॉप 10 में शामिल नहीं है.
अगर टी-20 में बल्लेबाजों की लिस्ट देखें तो पाकिस्तान के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान टॉप-2 बल्लेबाज बने हुए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के एडन मर्करम नंबर तीन पर, इंग्लैंड के डेविड मलान पांचवें नंबर पर हैं.
Big gains for England's Moeen Ali in the latest update of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings for all-rounders 💪
— ICC (@ICC) February 2, 2022
More details 👉 https://t.co/s1pyiOGe63 pic.twitter.com/Q10xJcuEcI
टी-20 में बॉलर की लिस्ट में श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा नंबर एक पर हैं, जबकि ऑलराउंडर की लिस्ट में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी नंबर वन हैं.
हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ की सीरीज़ के बाद मोइन अली को सबसे बड़ा फायदा हुआ है. मोइन अली अभी भी तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन उनके प्वाइंट्स बढ़ गए हैं. ऑलराउंडर की लिस्ट में मोहम्मद नबी 265 प्वाइंट, शाकिब अल हसन 231 प्वाइंट, मोइन अली 205 प्वाइंट के साथ टॉप 3 में हैं.
आपको बता दें कि टीम इंडिया को जल्द ही 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. 6 फरवरी से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है, ऐसे में भारत के खिलाड़ियों को अपनी रैंकिंग सुधारने का पूरा मौका मिलेगा.