आईसीसी की ओर से बुधवार (26 अक्टूबर) को नई टी20 रैकिंग जारी की गई है. इस रैकिंग में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बम्पर फायदा पहुंचा है. कोहली बल्लेबाजी रैंकिग में छह स्थानों की छलांग लगाकर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी, जिसका परिणाम उनकी रैंकिंग में भी देखने को मिला है.
हालिया एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे. नतीजतन 33 साल के कोहली बीते अगस्त में रैंकिंग में 35वें स्थान तक फिसल गए थे. लेकिन एक महीने के ब्रेक ने सब कुछ बदल कर रख दिया है. कोहली ब्रेक से लौटने के बाद पुरानी फॉर्म में वापस आ गए हैं. एशिया कप 2022 में वह मोहम्मद रिजवान के बाद दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. अब कोहली ने दो महीने बाद ही टॉप-10 में वापसी कर ली है.
डेवोन कॉन्वे ने सूर्या को पछाड़ा
बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान टॉप पर बने हुए हैं. हालांकि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब तीसरे नंबर पर फिसल गए हैं. सूर्यकुमार यादव की जगह न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने ली है. कॉन्वे ने मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 92 रनों की पारी खेली थी. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजमन चौथे, जबकि साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
गेंदबाजी रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव
गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अफगानी स्पिनर राशिद खान ने जोश हेजलवुड को पीछा छोड़ पहला स्थान हासिल कर लिया है. हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक दो मैचों में जरूर तीन विकेट लिए थे, लेकिन वह इस दौरान महंगे भी साबित हुए थे. उधर, श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसारंगा तीन पायदान गिरकर छठे, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पांच विकेट लेने के चलते आठ पायदान उठकर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार को फायदा पहुंचा है. भुवी अब दो स्थान की छलांग लगाकर दसवें नंबर पर आ गए हैं.
हार्दिक पंड्या को भी हुआ फायदा
उधर, ऑलराउंडर रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को फायदा हुआ है. 29 वर्षीय पंड्या अब ऑलराउंडरों की सूची में तीन स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बॉलिंग में तीन विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में दमखम दिखाते हुए 40 रनों का योगदान दिया था. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन शीर्ष ऑलराउंडर बने हुए हैं. वहीं, अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं. नबी और शाकिब के रेटिंग अंकों में सिर्फ 14 का फासला है.