इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (16 मार्च) को खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को भारी नुकसान हुआ है और वह अब टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर आ गए हैं. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रैंकिंग में बम्पर फायदा हुआ है.
कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह 30, 40 के स्कोर तक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. कोहली पिछले दो साल से शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्हें रैंकिंग में 4 पायदान का नुकसान हुआ है. कोहली 742 पॉइंट के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. एक और गिरावट उन्हें टॉप-10 से बाहर भी कर सकती है.
बुमराह ने लगाई 6 पायदान की लम्बी छलांग
वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 6 पायदान का फायदा हुआ है. वह लम्बा छलांग के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. बुमराह के 830 पॉइंट्स हैं. बुमराह ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की 4 पारियों में कुल 10 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में 24 रन देकर 5 विकेट भी झटके थे. इसी का बुमराह का बम्पर फायदा मिला है.
🔹 Jasprit Bumrah breaks into top 5 💪
— ICC (@ICC) March 16, 2022
🔹 Jason Holder reclaims top spot 🔝
🔹 Dimuth Karunaratne rises 📈
Some big movements in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings 🔢
Details 👉 https://t.co/MQENhZlPP8 pic.twitter.com/8OClbDeDtS
कोहली ने श्रीलंका सीरीज में सिर्फ 81 रन बनाए
कोहली ने भी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की घरेलू सीरीज खेली है. इसमें उन्होंने 3 पारियों में सिर्फ 81 रन ही बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 45 रन रहा है. कोहली ने अपना पिछला शतक नवंबर 2019 में लगाया था. संयोग की बात है कि कोहली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ ही सेंचुरी लगाई थी. यह कोलकाता में खेला गया डे-नाइट टेस्ट था. तब कोहली ने 136 रन की पारी खेली थी.
इसके बाद से अब तक कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक नहीं लगा सके हैं. इस बीच तीनों फॉर्मेट से उनकी कप्तानी जरूर चली गई.
टॉप-10 में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज
गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में दो ही भारतीय शामिल हैं. बुमराह के अलावा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टॉप-10 में हैं. वह 850 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. वहीं, बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली के अलावा रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी टॉप-10 में शामिल हैं. रोहित शर्मा 754 अंक के साथ छठे नंबर पर बरकरार हैं. ऋषभ पंत भी 738 पॉइंट के साथ 10वें नंबर पर काबिज हैं.