scorecardresearch
 

ICC Test Ranking: बाबर आजम को तीन पायदान का फायदा, रवींद्र जडेजा फिर बने ऑलराउंडर नंबर-1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट की दूसरी पारी में 196 रनों की पारी के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ICC टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है.

Advertisement
X
Babar Azam (Getty)
Babar Azam (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर टॉप-5 में
  • रवींद्र जडेजा बने नंबर -1 ऑलराउंडर
  • गेंदबाजों में पैट कमिंस नंबर-1 पर बरकरार

कराची टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ICC रैंकिंग में तीन पायदान का फायदा हुआ है. बाबर आजम ने कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 196 रनों की पारी खेली थी, जिससे उन्हें टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 8वें पायदान से पांचवें नंबर पर आने में काफी मदद मिली है. बाबर ने अपनी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट ड्रॉ कराने में भी मदद की. 

Advertisement

ICC टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा को भी फायदा हुआ है. ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा एक बार फिर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में फेल होने के बाद जेसन होल्डर को कुछ अंको का घाटा हुआ, जिससे वह पहले नंबर से दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं और भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नंबर एक पर पहुंच गए हैं. जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में शानदार प्रदर्शन कर पहला पायदान हासिल किया था. 

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में मौजूदा समय में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 916 अंकों के साथ मौजूद हैं. दूसरे नंबर पर 879 अंकों के साथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट शामिल हैं. टॉप -5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है. टॉप-10 में तीन भारतीय बल्लेबाज हैं, रोहित शर्मा सातवें, विराट कोहली 9वें और विकेटकीपर ऋषभ पंत दसवें नंबर पर मौजूद हैं. बाबर आजम की शानदार बल्लेबाजी के बाद रोहित शर्मा को एक पायदान का घाटा हुआ है. 

Advertisement

वहीं, टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा का साथ टॉप-5 खिलाड़ियों में निभा रहे हैं. रवींद्र जडेजा 385 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर जेसन होल़्डर के नाम 357 अंक हैं. टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का जलवा कायम है. उन्होंने अपनी पहले नंबर की पोजिशन बरकरार रखी है. दूसरे नंबर पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं. 

 

Advertisement
Advertisement