scorecardresearch
 

ICC Test Team Rankings: टेस्ट रैंकिंग में फिर ऑस्ट्रेलिया नंबर-1, जानें टीम इंडिया का हाल

आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के उसके 126 पॉइंट्स थे. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज टीम इंडिया के अंक 116 हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है जो टेस्ट रैंकिंग के लिहाज से भी काफी अहम होगा.

Advertisement
X
भारतीय टेस्ट टीम (Getty)
भारतीय टेस्ट टीम (Getty)

ICC Test Team Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार (17 जनवरी) को टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय टीम ने एक बार फिर अपना दबदबा बनाया है और वह दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी पहले नंबर पर बनी हुई हैं. बता दें कि टीम इंडिया को अगले महीने यानी फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. यह सीरीज फरवरी से मार्च तक चलेगी.

Advertisement

आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के फिलहाल 126 पॉइंट्स थे. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज टीम इंडिया के अंक 116 हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है जो टेस्ट रैंकिंग के लिहाज से भी काफी अहम होगा.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में लगतार वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली है. इस कंगारू टीम ने सबसे पहले वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इसके बाद साउथ अफ्रीका को तीन मैचों टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया.

icc

पाकिस्तान टीम छठे नंबर पर मौजूद

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग इंग्लैंड की टीम तीसरे और साउथ अफ्रीका टीम चौथे नंबर पर काबिज हैं. न्यूजीलैंड अफ्रीका पांचवें और पाकिस्तान टीम इस समय छठी रैंकिंग पर काबिज है. पाकिस्तान टीम अपने ही घर में इंग्लैंड के हाथों 0-3 से सीरीज हारी थी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दो टेस्ट की सीरीज 0-0 से बराबर रही थी. ऐसे में पाकिस्तान टीम खराब प्रदर्शन के बदौलत आईसीस रैंकिंग में 7वें नंबर पर है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

 

Advertisement
Advertisement