scorecardresearch
 

ICC U-19 World Cup: चंडीगढ़ के प्लेयर का वर्ल्ड कप में धमाल, धवन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा‌

भारतीय अंडर-19 टीम के ऑलराउंडर राज अंगद बावा ने इतिहास रच दिया है. राज बावा अंडर-19 विश्व अप के इतिहास में भारत की ओर से सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement
X
Raj Bawa (getty)
Raj Bawa (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज बावा ने युगांडा के खिलाफ यादगार पारी खेली
  • शिखर धवन का तोड़ा वर्षों पुराना रिकॉर्ड

ICC U-19 World Cup: भारतीय अंडर-19 टीम के ऑलराउंडर राज अंगद बावा ने इतिहास रच दिया है. राज बावा अंडर-19 विश्व अप के इतिहास में भारत की ओर से सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने शनिवार को युगांडा के खिलाफ टीम के अंतिम ग्रुप मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement

चंडीगढ़ के 19 वर्षीय राज बावा ने पारी के 5वें ओवर में चौका जड़कर टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया. धवन ने 2004 के संस्करण में ढाका में आयोजित मुकाबले में स्कॉटलैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ नाबाद 155 रनों की पारी खेली थी.

राज अंगद बावा 14 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 108 गेंदों में 162 रन बनाकर नाबाद रहे. ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने 120 बॉल पर 22 चौके एवं चार छक्के की मदद से 144 रनों का योगदान दिया.  उनकी इन पारियों की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 405/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

टूर्नामेंट के इतिहास में यह भारतीय टीम का दूसरा सबसे बड़ा और कुल मिलाकर पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है. क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चकी भारतीय टीम युगांडा को 326 रनों से हराकर अपने ग्रुप की टेबल-टॉपर रही.

Advertisement

ऑलराउंडर राज अंगद बावा ने विश्व कप से ठीक पहले आयोजित हुए अंडर-19 एशिया कप में भी सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट लेने के अलावा बहुमूल्य रन भी बनाए थे. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ 56 रन देकर 4 विकेट का बेहतरीन स्पेल भी शामिल था.

इससे पहले बीच टूर्नामेंट में भारतीय टीम को झटका लगा था, जब कोविड-19 की चपेट में कई खिलाड़ी आ गए थे. इस लिस्ट में नियमित कप्तान यश ढुल का भी नाम शामिल है. ढुल की गैरमौजूदगी में निशांत सिंधु ने पिछले दो मुकाबलों में कप्तानी संभाली है.

भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है क्योंकि उसने चार मौकों पर खिताब जीता है. पिछली बार साल 2020 में प्रियम गर्ग की अगुवाई में भारतीय अंडर-19 टीम उपविजेता रही थी.




 

Advertisement
Advertisement