बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा की हैट्रिक और 5 विकेट की मदद से भारत ने आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में मंगलवार को मलेशिया को 10 विकेट से रौंद डाला. ग्वालियर की वैष्णवी ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. उन्होंने महज 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.
यह मुकाबला आज (21 जनवरी) को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल मैदान में खेला गया. जहां भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी हुई. वैष्णवी को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इसके साथ ही वैष्णवी ने इस वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक भी जमाई.
आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप
(पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी)
- वैष्णवी शर्मा (भारत)
4.0-1-5-5
- ई एंडरसन (इंग्लैंड)
4.0-1-12-5
- एमजी मैसीरा (स्कॉटलैंड)
3.5-15-5
First hat-trick of #U19WorldCup 2025 ✅
Five-wicket haul ✅
Vaishnavi Sharma takes home the @aramco POTM for her dream spell against Malaysia 👏 pic.twitter.com/feKMutFVT9— ICC (@ICC) January 21, 2025
पहले गेंदबाजी चुनते हुए भारत ने मलेशिया को 14.3 ओवरों में 31 रनों पर आउट कर दिया. वैष्णवी ने 5 रन देकर 5, आयुषी शर्मा ने 8 रन देकर 3 और जोशिता वीजे ने 5 रन देकर एक विकेट लिया. भारत ने लक्ष्य सिर्फ 2.5 ओवरों में हासिल कर लिया. गोंगाडी तृषा ने 27 रन बनाए और धमाकेदार जीत दर्ज की.
इसके साथ ही भारत ग्रुप ए में टॉप पर बरकरार है. उसने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला श्रीलंका से 23 जनवरी को होगा. श्रीलंका के भी 4 अंक हैं, लेकिन भारत का रन औसत (प्लस 9.1) श्रीलंका (प्लस 5.5) से बेहतर है.
पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाते हुए वैष्णवी ने मलेशिया को एक के बाद एक झटके दिए. उन्होंने नूरिन बिन्ती रोसलान, नूर इस्मा दानिया और सिति नाजवान को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया.उन्होंने 14वें ओवर में हैट्रिक ली जब मलेशिया का स्कोर नौ विकेट पर 30 रन हो गया.
India recorded the second-fastest chase in ICC Women's #U19WorldCup history against Malaysia 😮
— ICC (@ICC) January 21, 2025
Watch the match highlights 🎥 https://t.co/ueczXocgjF
वैष्णवी ने मैच के बाद कहा,‘यह सपने जैसा पदार्पण हुआ है, जिसमें हैट्रिक और 5 विकेट मिले. मैं भारत के सीनियर स्पिनरों राधा यादव और रवींद्र जडेजा को आदर्श मानती हूं.’