ICC U-19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनोंं से मात दी. अब फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर इंग्लैंड से होगी.भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान यश धुल रहे, जिन्होंने 110 रनोंं की शानदार पारी खेली.
जब यश धुल बल्लेबाजी करने उतरे थे तो भारतीय टीम 37 रनोंं पर दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. यश ढुल को उप-कप्तान शेख रशीद का बेहतरीन साथ मिला. यश ढुल और रशीद ने तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की. शेख रशीद ने 94 रनोंं की पारी खेली और वह महज छह रनोंं से शतक पूरा करने से दूर रह गए.
कोहली-उन्मुक्त की बराबरी पर पहुंचे
यश धुल भारत के महज तीसरे कप्तान हैं, जिन्होंने अंडर 19 विश्व कप में शतक बनाया है. उनसे पहले विराट कोहली और उन्मुक्त चंद ही यह कारनामा कर सके थे. कोहली ने 2008 के अंडर-19 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था. वहीं, उन्मुक्त चंद ने 2012 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले शतकीय पारी खेली थी.
ये दोनों खिलाड़ी भी यश धुल की तरह दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. वैसे, अंडर-19 विश्व कप के नॉक आउट मुकाबलों में शतक लगाने वाले यश धुल पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा (129), उनमुक्त चंद (111), रवनीत रिकी ( 108) और यशस्वी जायसवाल (105) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
ऑक्शन में मचाएंगे धमाल!
आईपीएल 2022 की मेग नीलामी इसी महीने 12 एवं 13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है. यश धुल भी ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए 590 खिलाड़ियों की सूची में शामिल है. धुल का बेस प्राइस 20 लाख रुपए है और उन्हें अनकैप्ड ऑलराउंडर कैटेगरी में लिस्टेड किया गया है. अब सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद फ्रेंचाइजी टीमें इस युवा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए ऑक्शन में जद्दोजहद कर सकती हैं.
धुल को उन्मुक्त से सबक लेना होगा
इस शानदार पारी खेलने के बाद यश धुल के ऑक्शन में खरीदे जाने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं. ऐसे में यश धुल आईपीएल के इसी सीजन अपना डेब्यू भी कर सकते हैं. लेकिन यश धुल को अति उत्साहित होने से बचना होगा. यश धुल इसके लिए उन्मुक्त चंद से सबक ले सकते हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल में शतक जड़ने वाले उन्मुक्त चंद ने 2013 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था. लेकिन उनके लिए यह डेब्यू भूलने वाला रहा था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ उस सीजन के पहले मुकाबले में चंद अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उन्मुक्त चंद को क्लीन बोल्ड कर दिया था. उस बोल्ड के बाद वह कभी नहीं उबर पाए और उनका आईपीएल करियर ग्राफ गिरता चला गया.