scorecardresearch
 

U-19 World Cup 2024: अफ्रीकी धरती पर इतिहास रचने उतरेगी भारतीय युवा ब्रिगेड, जानें अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम का शेड्यूल

अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत शुक्रवार (19 जनवरी) से साउथ अफ्रीका में होने जा रही है. विश्व कप का शुरुआती मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 19 जनवरी को होगा. फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाना है.

Advertisement
X
उदय सहरान हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान (@ICC)
उदय सहरान हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान (@ICC)

U-19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप 2024 की शुक्रवार (19 जनवरी) से साउथ अफ्रीका में होने जा रही है. इस वर्ल्ड कप ने ही क्रिकेट जगत को कई सितारे दिए हैं. युवराज सिंह (2000), रोहित शर्मा (2006), विराट कोहली और रवींद्र जडेजा (2008), ऋषभ पंत और ईशान किशन (2016), शुभमन गिल (2018) जैसे स्टार्स इसी टूर्नामेंट से चमके.

Advertisement

उदय सहारन है भारतीय टीम के कप्तान

लेकिन कई ऐसे भी हैं जो जूनियर स्तर की सफलता को सीनियर स्तर पर दोहरा नहीं सके, जिनमें उन्मुक्त चंद, रविकांत शुक्ला, मनीष पांडे, यश धुल और कमलेश नागरकोटी शामिल हैं. सभी की नजरें भारतीय टीम पर लगी होंगी, जिसके कप्तान पंजाब के उदय सहारन हैं. भारत को शनिवार को पहले मैच में बांग्लादेश से खेलना है.

ग्रुप-ए में भारत और बांग्लादेश के अलावा अमेरिका और आयरलैंड भी है. यह टूर्नामेंट 11 फरवरी तक चलेगा, जब बेनोनी में फाइनल खेला जाएगा. 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी, जिसमें 12 टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा. इनसे शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी जो बेनोनी में ही 6 और 8 फरवरी को होगा.

Advertisement

भारतीय टीम राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कई शिविरों के बाद साउथ अफ्रीका आई है और इसने दो ही टूर्नामेंट (एशिया कप और दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज) खेले हैं. एशिया कप में भारत सेमीफाइनल में हार गया जिसमें बांग्लादेश ने उसे चार विकेट से मात दी. उसके बाद हालांकि दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज भारत ने अपराजेय रहकर जीती, जिसमें अफगानिस्तान तीसरी टीम थी. फाइनल बारिश की भेंट होने से भारत और दक्षिण अफ्रीका संयुक्त विजेता रहे.

ICC U19 Men's Cricket World Cup 2024 Full fixtures

भारतीय टीम में अर्शिन कुलकर्णी भी हैं, जो आईपीएल में अनुबंध पाने वाले इस टीम के दो खिलाड़ियों में से हैं. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग की खोज अर्शिन ने टूर्नामेंट में 9 छक्के लगाए थे. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अरावेली अवनीश राव के साथ करार किया है जिन्होंने नवंबर में चार देशों की सीरीज में 93 गेंदों में 163 रन बनाए थे.

पिछले साल कूच बिहार ट्रॉफी में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे मुशीर खान और कप्तान उदय सहारन पर भी नजरे होंगी. गेंदबाज राज लिम्बानी ने हाल ही में नेपाल के खिलाफ सात विकेट निकाले थे, जबकि उप-कप्तान सौम्य पांडे ने अफगानिस्तान के खिलाफ छह विकेट चटकाए थे. अन्य खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के रहमान हिकमत, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उबेद शाह, अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर अल्लाह मुहम्मद गजांफर और इंग्लैंड के लुक बेंकेंस्टेन पर नजरें रहेंगी.

Advertisement

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप्स

ग्रुप ए: बांग्लादेश, भारत, आयरलैंड, अमेरिका

ग्रुप बी : इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज

ग्रुप सी: आस्ट्रेलिया, नामीबिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे

ग्रुप डी: अफगानिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान.

भारत ने पांच बार जीता है खिताब

आपको बता दें कि भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा भारत साल 2016 और 2020 में उप-विजेता रह चुका है. भारतीय टीम की नजरें छठी बार खिताब जीतने पर हैं. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा तीन और पाकिस्तान ने दो बार अंडर 19 विश्व कप जीता है. बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक एक बार विजयी रहे.

भारतीय टीम: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौमी कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी.

Live TV

Advertisement
Advertisement