scorecardresearch
 

India vs England, U19 CWC Final: फाइनल से पहले अंडर-19 टीम को दिग्गजों का संदेश, कोहली-रोहित-सचिन ने दी बधाई

एंटिगा में होने वाले अंडर-19 विश्व कप फाइनल के लिए जूनियर टीम इंडिया को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक विशेष अंदाज में अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं. सचिन के साथ टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों ने भी अंडर-19 टीम विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं.

Advertisement
X
ICC Under 19 Cricket World Cup Final (Getty)
ICC Under 19 Cricket World Cup Final (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला
  • विराट कोहली, रोहित शर्मा ने दी शुभकामनाएं
  • सचिन तेंदुलकर ने कहा करोड़ों लोग आपके साथ

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जूनियर टीम इंडिया को विश्व कप फाइनल में जीत के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं. भारतीय अंडर-19 टीम भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से एंटिगा में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पांचवें विश्व कप खिताब को जीतने के लिए उतरेगी. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला आसान नहीं माना जा रहा है. इंग्लैंड ने विश्व कप में शानदार खेल दिखाया है और वह टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. 

Advertisement

विराट कोहली ने की अंडर-19 टीम से बात

अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल ने भी कहा है कि फाइनल से एक दिन पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ बातचीत से उन्हें आने वाले मुकाबले के लिए और हौसला मिला है. विराट कोहली ने अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से बात की थी. यश धुल ने कहा, 'विराट कोहली ने हमें फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी. हमें उससे काफी कॉन्फिडेंस मिला, जब भी कोई सीनियर खिलाड़ी आप से बात करता है तो आपका हौसला बढ़ता है. उन्होंने हमें रणनीति कैसे मैदान पर उतारनी है इस बारे में जानकारी दी.' 

मिताली, सचिन ने भी दी शुभकामनाएं

पूर्व कप्तान विराट कोहली के अलावा मिताली राज ने भी टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व कप के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं. मिताली राज ने ट्विटर के जरिए अपना शुभकामना संदेश भेजा. मिताली राज के अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय अंडर-19 टीम को अपनी शुभकामनाएं भेजी.

Advertisement

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया. सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'आपने अभी तक इस विश्व कप में चुनौतियों के बावजूद शानदार खेल दिखाया है, कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने की वजह से कुछ मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे. लेकिन याद रखिए चैम्पियन खिलाड़ियों को हमेशा बेस्ट नहीं मिलता है, वह उसी में अपना बेस्ट करके दिखाते हैं जो उनके पास मौजूद हो.'

सचिन ने कहा करोड़ों लोग आपके साथ

टीम इंडिया की 2011 विश्व कप टीम के सदस्य रहे सचिन तेंदुलकर ने अपने विश्व कप अनुभव को भी याद किया. सचिन ने बताया कि कैसे उस टीम ने करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं को साथ लेकर अपना विश्व कप कैंपेन आगे बढ़ाया. सचिन ने कहा कि करोड़ों लोग आपके साथ हैं और आप के साथ जीत की कामना कर रहे हैं.

टीम इंडिया के मौजूदा वनडे और टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने भी अंडर-19 टीम को विश्व कप फाइनल के लिए बधाई दी. रोहित शर्मा ने कहा,  'मैं भारत की अंडर-19 टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उन्होंने अब तक बहुत अच्छा खेल दिखाया है. मैंने उनसे पहले जो बातचीत की थी, वह आईसीसी टूर्नामेंट में कई टीमों के साथ खेलने की चुनौती के बारे में थी. आपको अच्छी तरह से योजना बनाने की जरूरत है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement